भोरंज पुलिस ने खुलवाई सड़क

तरक्वाड़ी — उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत कड़ोहता की हरिजन बस्ती कठियावी की पिछले तीन माह से एक महिला द्वारा बंद की गई सड़क को भोरंज पुलिस ने खुलवा दिया। काबिलेगौर है कि सड़क पर अवैध कब्जांे को लेकर राजस्व विभाग ने बाकायदा पांच दिसंबर, 2011 को मिस्लें तैयार की थीं, जिनको कोर्ट मंे चुनौती की आड़ मंे कब्जा धारक ने ग्रामीणांे को लंबे समय से परेशान किए हुए था। सड़क को बंद करने से ग्रामीणांे को वाहन ले जाने में मुश्किल पेश आ रही थीं। हालांकि पूर्व भाजपा सरकार के समय भी ग्रामीणों ने इस सड़क को खोलने का अनुरोध प्रशासन से किया था, लेकिन राजनीतिक दवाब के चलते मामला सिरे नहीं चढ़ सका, जबकि पंचायत ने भी इस मामले को निपटाने का भरसक प्रयास किया था। ग्राम सुधार सभा पनियाली तथा महिला मंडल के अनुरोध पर एसडीएम ने आदेश जारी कर दिए। सोमवार को भोरंज पुलिस ने एसडीएम के आदेशों के अनुसार कई सालांे से अनसुलझे इस कार्य को अंजाम देकर सड़क को यातायात के लिए स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान कड़ोहता वीर सिंह रणौत की मौजूदगी में वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया। इस संदर्भ में ग्राम पंचायत प्रधान कड़ोहता वीर सिंह रणौत ने बताया कि पुलिस की कार्यप्रणाली सराहनीय है। यह मसला कई सालांे से अनसुलझा था, जिसे सोमवार के दिन हल कर दिया गया। वहीं इस संदर्भ मंे एसएचओ भोरंज ओम चंद ने बताया कि सड़क मंे जो लकडि़यां इत्यादि रखी गई थीं, उन्हें हटा दिया है। कोर्ट का फैसला आने तक स्थिति यथावत रखने को कहा है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%ad%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a4%82%e0%a4%9c-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews