जागरण प्रतिनिधि, बनीखेत : कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव एवं विधायक आशा कुमारी ने वीरवार को खिलग्रां-भुनाड़ सड़क के उदघाटन के साथ-साथ डलहौजी-भनाड़ सरकारी बस सेवा व राजकीय उच्च विद्यालय भुनाड़ के नवनिर्मित भवन का विधिवत उद्घाटन कर इन विकास कार्यो को जनता को समर्पित किया।
विधायक ने लगभग सवा दो करोड़ रुपये की लागत से निर्मित खिलग्रां-भुनाड़ सड़क का विधिवत पूजा अर्चना के बाद उद्घाटन करने के साथ ही डलहौजी-भुनाड़ सड़क पर सरकारी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खिलग्रां से भुनाड़ तक का सफर विधायक ने भी
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10158184.html
Post a Comment