72 मेधावियों को वजीफा

ऊना — जिला मुख्यालय में स्थित हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद संस्थान में बुधवार को निर्धन छात्रों को त्रैमासिक 13180 रुपए के बजीफे वितरित किए गए। यह जानकारी हिमोत्कर्ष छात्रवृत्ति प्रोजेक्ट के निदेशक बीएल कौशल ने दी। उन्होंने बताया कि यह छात्रवृत्ति वख्शी सत्यमित्र आर्य स्वतंत्रता सेनानी द्वारा हिमोत्कर्ष संस्था के माध्यम से अपनी पेंशन से सात वर्ष से लगातार यह सहायता राशि वितरित कर रहे है। उन्होंने बताया कि कुल 72 अति निर्धन छात्रों को छात्रवृत्ति वितरित की गई है। उन्होंने बताया कि यह सहायता राशि उन्होंने अपने स्वतंत्रता सेनानी परिवार के बुजुर्गों स्व. पिता बाबा लक्ष्मण दास, स्व. माता दुर्गा वाई तथा भाई स्त्य प्रकाश बागी की पुण्य तिथि की याद में देते रहे हैं। उन्होंने प्रदेश में उनका परिवार ही ऐसा है जिनका आजादी की लड़ाई में सब से बड़ा हाथ रहा है। उन्होंने बताया कि इन छात्रों को चौथी किस्त मार्च 2013 में वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों के चयन के लिए हिमोत्कर्ष आवेदन प्राप्त कर उन्हें अनुशंसित कर भेजेगी, जिसमें हर विधार्थी को 56 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। वहीं इन छात्रों को अपने घर के आंगन में 20 तुसली नीम, हरड़, बेहड़े तथा पीपल के पेड़ लगाने तथा जीवन में भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शिता तथा राष्ट्रभक्ति का संकल्प भी लेना होगा। इस मौके पर हिमोत्कर्ष की प्रादेशिक महासचिव प्रमिला कंवर ने जरूरतमंद बच्चों को सहायता राशि भेंट करने पर स्वतंत्रता सेनानी 92 वर्षीय बख्शी सत्यमित्र का आभार भी व्यक्त किया। इस मौके पर हितोत्कर्ष संस्था के प्रदेशाध्यक्ष कंवर हरि सिंह, राणा शमशेर सिंह समेत कई लोग शामिल रहे।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/72-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b5%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%ab%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews