सूर्यदेव के दर्शन पा खिल उठा हमीरपुर

हमीरपुर — पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से हमीरपुर की जनता को निजात मिल गई है। सूर्यदेव के दर्शनों के लिए तरस चुके लोगों को रविवार शाम करीब चार बजे सूर्यदेव के दर्शन हुए। धूप निकलने से शीत लहर में कोई कमी तो नहीं आई, लेकिन बारिश के आलम मंे लोगांे का घर से निकलना जो दुश्ववार हो चुका था, उसमें भी विराम लग गया। रविवार की शाम शहर मंे लोगांे की चहलकदमी देखने को मिली। घर में दुबकने को मजबूर हुए लोगों ने खुले में घूमने का भरपूर आनंद उठाया। वहीं रविवार के दिन सुबह जो बारिश का आलम देखने को मिला, उससे अब किसान वर्ग भी काफी चिंतित हो गया था। अथाह बारिश के चलते गेहूं की फसल के उत्पादन मंे कमी के आसार महसूस किए जा रहे थे। विशेषज्ञांे का मानना है कि गेहूं की फसल के अच्छे उत्पादन के लिए पानी की इतनी आवश्यकता नहीं होती है, जितनी कि धूप मायने रखती है। थोड़ी बहुत बूंदाबांदी से भी गेहूं की फसल अच्छी हो सकती है। विशेषज्ञांे के इन्हीं तर्क-वितर्कों के चलते किसान वर्ग मंे भी मायूसी छाने लगी थी। रविवार शाम करीब चार बजे अचानक बादलों मंे हुई छंटनी के चलते जहां बारिश थम गई, वहीं धूप भी निकल आई। बहरहाल, हमीरपुर मंे मौसम ने जिस तरह करवट बदली थी, उसी तरह फिर खिलखिलाती धूप निकल आई है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%b8%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b5-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%aa%e0%a4%be-%e0%a4%96%e0%a4%bf%e0%a4%b2-%e0%a4%89/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews