बिना पंजीकरण 50 प्रवासी दबोचे


बीबीएन — औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में अब बिना पहचान पत्र के रहने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। यदि कोई प्रवासी कामगार बिना पंजीकरण के पाया जाता है या फिर उसके पास अपनी पहचान को साबित करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई प्रमाणपत्र या दस्तावेज नहीं हैं, तो बीबीएन पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने का फैसला लिया है। बिना पहचानपत्र व अन्य किसी भी प्रकार का पहचान संबंधी दस्तावेज न होने पर पुलिस उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसकी पड़ताल करेगी। उसके द्वारा दिए गए पते की वेरिफिकेशन की जाएगी और अगर वह पता गलत पाया गया तो उसे गिरफ्तार कर थाना में रखा जाएगा। जब तक संबंधित व्यक्ति अपनी पहचान संबंधी दस्तावेज या पंजीकरण कार्ड नहीं दिखाता, तब तक उसे छोड़ा नहीं जाएगा। पुलिस ने पंजीकरण अभियान में जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहनाने के लिए कसरत तेज कर दी है। बीबीएन में बुधवार को विभिन्न जगहों पर दबिश के दौरान पुलिस ने बिना पहचान पत्र से क्षेत्र में रह रहे 50 से अधिक प्रवासियों को हिरासत में लिया है। एसपी बद्दी एस अरुल कुमार ने बताया कि पुलिस की विभिन्न टीमों ने क्षेत्र में दबिश देकर बिना पहचान पत्र के रह रहे 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इन लोगों द्वारा बताए गए पतों की वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसपी बद्दी एस अरुल कुमार ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में दो लाख से अधिक प्रवासी कामगार हैं। कुछ प्रवासी कामगार तो किराए के मकानों में रह रहे हैं और कुछ झुग्गी-झोंपडि़यों में जिनका अभी तक पंजीकरण नहीं हो पाया है। पुलिस की टीमें ऐसे स्थानों पर दबिश देकर जहां उनका पंजीकरण कर रही हैं, वहीं उनके पहचान संबंधित दस्तावेज भी एकत्रित किए जा रहे हैं। उन्होंने प्रवासी कामगारों से आह्वान किया है कि वह अपने पहचान संबंधित दस्तावेज अपने साथ रखें और पुलिस की पंजीकरण प्रक्रिया में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि पुलिस ने यह मुहिम बीबीएन क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से शुरू की है। उन्होंने उद्योगपतियों, स्थानीय लोगों, मकान मालिकों व झुग्गी-झोंपड़ी बसाने वालों से आह्वान किया है कि वे पुलिस की पंजीकरण प्रक्रिया में सहयोग दें।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a3-50-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a4%ac%e0%a5%8b/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews