चट्टान खिसकी एनएच-22 पर चार घंटे थमे पहिए

भावानगर — किन्नौर जिला तरांडा लिंक मार्ग से हैवी चट्टान के खिसकने की वजह से निगुलसरी के निकट मंगलवार को नेशनल हाई-वे चार घंटे तक बंद रहा। चट्टान खिसकने की वजह से नेशनल हाई-वे के पास बसे घर इसकी चपेट में आने से बच गए है, लेकिन चट्टान ने नेशनल हाई-वे में लगे डंगे को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। चट्टान खिसकने से निगुलसरी के 26 सेक्टर में लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग चट्टान खिसकते ही किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग गए। चट्टान खिसकने से नौ लोगों के घरों पर खतरे के बादल मंडराने लगे है। प्रशासन की ओर से तहसीलदार ने टीम सहित मौके का जायजा लिया। घटना के बाद तीन लोगों को परिवार सहित सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। जबकि अन्य छह लोग इन दिनों वहां नहीं रह रहे है, क्योंकि पहाड़ी से चट्टान खिसकने का खौफ वहां रह रहे लोगों में बना हुआ है। प्रशासन ने तीनों परिवार को आंगनबाड़ी केंद्र व पंचायत घर में पनाह दी है। ऐसे में निगुलसारी 26 सेक्टर के लोगों को अपनी जान बचने के बाद गाढ़ी कमाई से बनाए आशियाने चट्टान की चपेट में आने का खतरा बना हुआ है। नौ लोगों के घरों के अलावा वहां स्थित पशु चिकित्सालय, बागबानी विभाग, आईपीएच कार्यालय व लोक निर्माण का भी खतरे में आ गया है। घटना से किसी का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन चट्टान खिसकने के खतरे को देखते हुए लोग सुरिक्षत स्थान पर चले गए है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों को एहतिहात बरतने को कहा है, ताकि समय रहते बचाव किया जा सके। तहसीलदार निचार पीके गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि निगुलसरी के 26 सेक्टर में पहाड़ी से चट्टान खिसकने के कारण कुछ घर खतरे की जद में आ गए हैं, जिसके कारण वहां रह रहे तीन घर के लोगों को परिवार सहित सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है। उधर, नेशनल हाई-वे के कनिष्ठ अभियंता मोहन मेहता ने कहा कि सोमवार प्रातः 11 बजे पहाड़ी से हैवी चट्टान खिसकने के कारण निगुलसरी के 26 सेक्टर मे नेशनल हाई-वे तीन बजे तक बंद रहा। उन्होेंने कहा कि जिसे अब छोटे व बड़े वहानों के लिए बहाल कर दिया गया है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kinnaur-news/%e0%a4%9a%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%96%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%8f%e0%a4%a8%e0%a4%8f%e0%a4%9a-22-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%98/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews