भास्कर सरोकार:-डॉक्टर बेटी के ईलाज के लिए पैसों की दरकार,बुर्जुग पिता ने समाज सेवियों से लगाई गुहार,फोटो समाचार, पी21:जेपीजी

भास्कर सरोकार:-डॉक्टर बेटी के ईलाज के लिए पैसों की दरकार,बुर्जुग पिता ने समाज सेवियों से लगाई गुहार,फोटो समाचार, पी21:जेपीजी भास्कर न्यूज. हमीरपुर नजदीकी अणुकलां गांव के कर्मचंद ने बेटी के इलाज को समाज सेवियों से सहायता की गुहार लगाई है। उनकी बेटी चांदनी कुमारी((23)) यूं तो जीएएमएस कर रही है, लेकिन वह गंभीर किडनी रोग की गिरफ्त में आ जाने से अब परिवार के सामने मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। मध्यम वर्गीय परिवार होने के कारण बेटी की पढ़ाई के लिए अब तक करीब जैसे-तैसे 4 लाख खर्च कर चुके परिवार के सामने अब इलाज के लिए पैसे की समस्या पैदा हो गई है। चांदनी का कहना है कि वह डॉक्टर बन कर गरीबों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा देना चाहती थी। लेकिन अब स्वयं बीमारी की गिरफ्त में आने से पीजीआई के विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने किडनी ट्रांसप्लांट का सुझाव दिया है। जिस पर 10 से 15 लाख का खर्चा आएगा। उसका ब्लड ग्रुप ओ-पॉजिटिव होने से यह ट्रांसप्लांट दिल्ली में होगा, उसने दानी लोगों से सहयोग की अपील की है। उसके पिता तृतीय श्रेणी के पद पर इंश्योरेंस कंपनी पांवटा में कार्यरत हैं। ऐसे में एक...



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-80-157423-NOR.html

Post a Comment

Latest
Total Pageviews