Two press notes - CM visit to Kupvi and EM visit to jubbal and rohru

क्रमांक 27/12 शिमला, 11 दिसम्बर 2024

मुख्यमंत्री 13 दिसंबर को कुपवी के प्रवास पर

लोक निर्माण विभाग की विभिन्न योजनाओं का करेंगे शुभारम्भ

लाभार्थियों को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि 
करेंगे वितरित

मुख्यमंत्री जनसभा को भी करेंगे संबोधित

मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्खू 13 दिसंबर, 2024 को चौपाल विधानसभा क्षेत्र के तहत कुपवी क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 13 दिसंबर को प्रातः 11ः45 बजे कुपवी के कुपेश्वर मंदिर मैदान में लोक निर्माण विभाग की विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात्, वह लाभार्थियों को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि वितरित करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री लोगों की समस्याएं सुनेंगे तथा जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री कुपवी के स्थानीय गांव में लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे और रात्रि ठहराव भी कुपवी में ही करेंगे। 

.0.

क्रमांक 28/12 शिमला, 11 दिसम्बर 2024

शिक्षा मंत्री का दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम जारी

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 13 और 14 दिसंबर, 2024 को रोहड़ू और जुब्बल विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री 13 दिसंबर को प्रातः 10ः00 बजे भगोली में नवनिर्मित काली माता मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेगें। इसके पश्चात वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेगें।
शिक्षा मंत्री प्रातः 11ः30 बजे सरोट में नवनिर्मित भोठा महासू महाराज, काली चिंता माता तथा नरसिंह महाराज मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे। इसके उपरांत शिक्षा मंत्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोट के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात्, वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेगें।
इसी प्रकार, शिक्षा मंत्री 14 दिसंबर को प्रातः 10ः00 बजे ग्राम पंचायत सामरा (हंसटारी) में पंचायत भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात् वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेगें।
इसके पश्चात शिक्षा मंत्री दोपहर 12ः00 बजे ग्राम पंचायत धराडा में पंचायत भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेगें।
.0.


Post a Comment

Latest
Total Pageviews