लोक निर्माण मंत्री ने बनुटी में आयोजित महिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

क्रमांक 29/11                                      शिमला, 20 नवम्बर 2024

लोक निर्माण मंत्री ने बनुटी में आयोजित महिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

कहा….महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा कर उन्हें सशक्त बनाने व उनके अधिकार सुरक्षित रखने के लिए महिला सशक्तिकरण आवश्यक

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत डुढालटी के बनुटी में टुटू खंड की महिलाओं के लिए आयोजित महिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। 
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिलाओं का समाज में अहम स्थान है। महिलाओं के उत्थान एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए वर्तमान सरकार प्रयासरत हैं और निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा कर उन्हें सशक्त बनाने व उनके अधिकार सुरक्षित रखने के लिए महिला सशक्तिकरण बहुत आवश्यक है। सरकार इस ओर प्रयास कर रही है कि महिलाओं की हर क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित की जाए। महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं चलाने के साथ-साथ पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करते हुए 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है ताकि महिलाएं चुनाव लड़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर घर-गांव एवं समाज का विकास कर गर्व के साथ जीवन यापन कर सकें।  
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के इन दो वर्षों के दौरान 39 महिला मण्डलों को लगभग 60 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। उन्होंने कहा कि महिलाएं राजनीति में तो अहम भूमिका निभाती है, उसके साथ-साथ स्वयं सहायता समूह के माध्यम से स्वरोजगार के कार्य बखूबी निभा रही है। उन्होंने महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि सरकार हिम ईरा योजना के माध्यम से स्थानीय व्यंजनों तथा उत्पादों को बेचने के लिए महिला मण्डलों एवं स्वयं सहायता समूह को प्रोत्साहित कर रही है ताकि उनकी आर्थिकी सुदृढ़ हो सके।

शिमला ग्रामीण विस क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्य जारी 
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह द्वारा करवाए गए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य वर्तमान सरकार कर रही है। क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इन दो वर्षों के दौरान शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में लगभग 300 करोड रुपये की राशि विभिन्न विकास कार्यों के निर्माण के लिए स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि हीरानगर में बनने वाले खण्ड विकास कार्यालय के नए भवन निर्माण पर 5.5 करोड रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जिसका निर्माण कार्य आगामी एक माह के भीतर आरम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हीरानगर में ही 3.5 करोड रुपये की लागत से अक्षम बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए नया स्कूल भवन बनकर तैयार हो गया है, जिसका शुभारंभ शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टुटू में 6.5 करोड़ रुपये की लागत से वाहन पार्किंग का निर्माण कार्य जारी है, जिसका 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि दिदोघाटी-कड़ेची-टभोेग सम्पर्क सड़का को चौड़ा करने के लिए 1.90 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसकी डीपीआर तैयार कर स्वीकृति हेतु भेजी गई है। इसके अतिरिक्त, घणाहट्टी के साथ लगते गांव ऊपरली पड़ेची के लिए सड़क निर्माण पर 26 लाख रुपये, न्हेवट नयासेरी सम्पर्क सड़क के निर्माण के लिए 50 लाख रुपये, पड़ेच-डफावग सम्पर्क सड़क की मैटलिंग पर 6 करोड़ तथा चम्बीघाटी फगेड़ा सम्पर्क सड़क पर 2 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है।
उन्होंने कहा कि 14 करोड रुपये की लागत से न्हेवट-नयासेरी-देवीधार सड़क का निर्माण कार्य जारी है, जिसमें नयासेरी खड्ड पर एक नए पुल का निर्माण भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, लगभग 10 सड़कों के स्तरोन्नत का कार्य भी जारी है। उन्होंने कहा कि बनूटी में शीघ्र ही रोज़गार मेले का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश के हर क्षेत्र में समान विकास करवाया जा रहा है और इसी सोच के साथ शिमला ग्रामीण क्षेत्र के विकास में भी कोई कमी नहीं रखी जाएगी।
उन्होंने टुटू खण्ड के सभी 125 महिला मण्डलों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 5-5 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सभी 125 महिला मंडलों को सिलाई मशीन और स्मृति चिन्ह भी वितरित किए। 

लोक निर्माण मंत्री ने 'मंत्री आपके द्वार कार्यक्रम' के तहत जन शिकायतों का किया निपटारा
सम्मेलन के उपरान्त उन्होंने 'मंत्री आपके द्वार कार्यक्रम' के तहत जन शिकायतें भी सुनी। स्थानीय लोगों ने मंत्री के समक्ष विभिन्न मामलों से जुड़ी अपनी समस्याएं एवं मांगें प्रस्तुत की। लोक निर्माण मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं एवं मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करनी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लें ताकि सरकार द्वारा लोगों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर जनता को लाभान्वित किया जा सके।

यह भी रहे उपस्थित   
इस अवसर पर पूर्व विधायक चिरंजी लाल कश्यप एवं सोहन लाल, चेयरमैन दक्ष होस्पिटेलिटी योगेश कश्यप एवं डाॅ. दीपक भारद्वाज, जिला परिषद सदस्य लता वर्मा व संतोष शर्मा, बीडीसी अध्यक्षा टुटू सरोज शर्मा, बीडीओ टुटू कार्तिकेय शर्मा, पूर्व प्रभारी शिमला ग्रामीण विकास काल्टा, प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव कविता कंवर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्षा निर्मला ठाकुर, पूर्व प्रदेश सचिव जितेन्द्र ठाकुर, नगर निगम शिमला पार्षद किरण शर्मा, सीमा चौहान, भूपेन्द्र, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, टुटू खंड की लगभग 125 महिला मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्य, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। 
-०-

Post a Comment

Latest
Total Pageviews