क्रमांक 28/11 शिमला, 20 नवम्बर 2024
*** लोक निर्माण मंत्री ने बनुटी में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया शुभारंभ
*** कहा…ऐसे शिविर शिमला ग्रामीण विस क्षेत्र के दूरदराज क्षेत्रों में निरंतर किए जाएँगे आयोजित
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत आयुष विभाग द्वारा आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की
ग्राम पंचायत डुढालटी के बनूटी में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग 250 लोगों ने अपना स्वास्थ्य चेकअप करवाया और निःशुल्क दवाएं प्राप्त की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लोगों विशेषकर बुजुर्गों, माताओं तथा असहाय लोगों को अस्पताल पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और सारा दिन अपना चैकअप कराने में लग जाता है। इसलिए उनका प्रयास रहेगा कि आयुष एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज क्षेत्रों में निरंतर आयोजित किए जाते रहे ताकि लोगों को घर द्वार पर ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती रहे।
जिला आयुष अधिकारी डॉ पवन जैरथ ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से संबंधित विस्तृत जानकारी कैबिनेट मंत्री को दी।
इस अवसर पर एमडी डॉ सुनीता स्याल, डॉ मनोज, डॉ बिंदु, डॉ गीती, डॉ कीर्ति, फार्मासिस्ट अजय वर्मा व मीरा, एपीओ अनिल प्रेमटा, शकुन्तला, प्रीमिका नेगी, पवना, भगवानदास, दीपक, मंजू सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
-०-
Post a Comment