प्रेस नोट
आज दिनांक 09-10-2024 को हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस "अस्पताल कल्याण अनुभाग" की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता लेडी गवर्नर एवं अध्यक्षा, अस्पताल कल्याण अनुभाग श्रीमती जानकी शुक्ला ने की। इस बैठक में सचिव राज्यपाल एवं महासचिव राज्य रेडक्रॉस श्री चन्द्रप्रकाश वर्मा, श्रीमती साधना ठाकुर सदस्या अस्पताल कल्याण अनुभाग एवं कार्यकारी सदस्या श्रीमती किमी सूद उपस्थित रही ।
बैठक के प्रारंभ में अध्यक्षा श्रीमती जानकी शुक्ला ने कहा कि अस्पताल कल्याण अनुभाग राज्य रेडक्रॉस का एक अभिन्न अंग है जो कि पीड़ित असहाय लोगों की सेवा में निरंतर कार्यरत है, अतः इसमें सभी सदस्यों को बढचढ कर भाग लेना चाहिए।
बैठक में हर वर्ष की भांति दीपावली के अवसर में आश्रमों/अस्पतालों में फल एवं मिठाई वितरण करने बारे चर्चा की गई, तथा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी "दिवाली मिलन उत्सव" कार्यक्रम के आयोजन हेतु अपनी सहमति प्रकट की। माननीय अध्यक्ष महोदया ने "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में कार्यरत सफाई कर्मचारियों एवं मरीजों को स्वच्छता किट वितरण करने हेतु 10-10-2024 को दोपहर 12:30 बजे का समय निर्धारित किया है।
इस बैठक में "अस्पताल कल्याण अनुभाग" की 30 सदस्याओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
सहायक सचिव
हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस
शिमला -171002
Post a Comment