क्रमांक 32/10 शिमला, 09 अक्तूबर, 2024
लोक निर्माण मंत्री का तीन दिवसीय प्रवास कार्यक्रम जारी
10 से 12 अक्टूबर तक रामपुर, सराहन और सुन्नी का करेंगे दौरा
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह का 10 से 12 अक्टूबर 2024 का तीन दिवसीय प्रवास कार्यक्रम जारी किया गया है। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री 10 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे रामपुर में भीमा काली मंदिर न्यास की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसी प्रकार, 11 अक्टूबर को विक्रमादित्य सिंह सराहन में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि लोक निर्माण मंत्री 12 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे सुन्नी मेला मैदान में जिला स्तरीय दशहरा मेला की अध्यक्षता करेंगे।
-०-
Post a Comment