लेडी गवर्नर ने सफाई कर्मचारियों एवं मरीजो को प्रदान की स्वच्छता किट

प्रेस नोट

लेडी गवर्नर ने सफाई कर्मचारियों एवं मरीजो को प्रदान की स्वच्छता किट 

आज दिनांक 10-10-2024 को हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस "अस्पताल कल्याण अनुभाग" की अध्यक्षा, लेडी गवर्नर "श्रीमती जानकी शुक्ला ने "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में कार्यरत सफाई कर्मचारियों एवं मरीजो को 120 स्वच्छता किट प्रदान की 

कार्यक्रम के प्रारंभ में डा० लोकेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला ने लेडी गवर्नर को टोपी एवं शाल पहना कर स्वागत किया तथा डा० गंगा शर्मा ने दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों से लेडी गवर्नर को अवगत करवाया एवं राज्य रेडक्रॉस द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे सहयोग की सराहना की।

इस अवसर पर श्री चन्द्रप्रकाश वर्मा सचिव राज्यपाल एवं महासचिव राज्य रेडक्रॉस सोसायटी तथा श्रीमती साधना ठाकुर सदस्या अस्पताल कल्याण अनुभाग सहित अस्पताल कल्याण अनुभाग की सदस्याओं श्रीमती बिंदु सैनी, सुषमा मिनोचा, सुबिधा, लोकेश्वरी, गुरप्रीत, कमला भोइल एवं श्रीमती श्वेता सूद और राज्य रेडक्रॉस के स्वयसेवकों ने भाग लिया

कार्यक्रम के अंत में डा० श्री लोकेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला ने अध्यक्षा, अस्पताल कल्याण अनुभाग श्रीमती जानकी शुक्ला का आभार प्रकट किया व भविष्य में भी राज्य रेडक्रॉस से इसी प्रकार के सहयोग की कामना की

  

 

                                                    सहायक सचिव

हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस

शिमला -171002

Post a Comment

Latest
Total Pageviews