अनिरुद्ध सिंह का 18 व 19 अक्तूबर का प्रवास कार्यक्रम जारी 


क्रमांक 49/10                                       शिमला, 16 अक्तूबर, 2024

अनिरुद्ध सिंह का 18 व 19 अक्तूबर का प्रवास कार्यक्रम जारी 

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह 18 व 19 अक्तूबर, 2024 को कसुम्पटी कसुम्पटी और चौपाल विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि पंचायती राज मंत्री 18 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे द ग्लाइड इन जुन्गा में आयोजित किये जा रहे शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल एवं हॉस्पिटैलिटी एक्सपो-2024 में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्री 19 अक्तूबर को प्रातः 11.15 बजे टिक्करी नाला, ग्राम पंचायत खगना चौपाल में सोलर लाइट वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके उपरांत, वह दोपहर 1.00 बजे कॉलेज ग्राउंड, नेरवा में ग्राम पंचायत झिकनीपुल व लालपानी के सामुदायिक केंद्र/(पंचायत भवन) का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात, वह ग्राम पंचायत धन्नात, कुताह और थुंदल के पंचायत सामुदायिक केंद्रों (पंचायत भवन) का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि पंचायती राज मंत्री इसके उपरांत हिमाचल प्रदेश ठोडा खेल एवं सांस्कृतिक संगठन के समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
.0.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews