हर घर तिरंगा अभियान के तहत कलाकारों ने निकाली तिरंगा यात्रा

हर घर तिरंगा अभियान के तहत कलाकारों ने निकाली तिरंगा यात्रा

सीटीओ चौक से एजी चौक तक शिमला के 100 से अधिक लोक कलाकारों ने लिया भाग

उत्तर सांस्कृतिक क्षेत्र केंद्र पटियाला एवं भाषा एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गेयटी थियेटर में आयोजित किया कार्यक्रम 

शिमला 13 अगस्त - 
हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के निर्देशानुसार उत्तर सांस्कृतिक क्षेत्र केंद्र पटियाला एवं भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला शिमला के संयुक्त तत्वावधान में ऐतिहासिक गेयटी थियेटर परिसर शिमला में हर घर तिरंगा के बैनर तले कार्यक्रम का शुभारंभ तिरंगा शपथ से हुआ। तदोपरांत सीटीओ चौक से एजी चौक तक जिला शिमला के 100 से अधिक लोक कलाकारों, रंगमंच के कलाकारों के माध्यम से तिरंगा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम का संयोजन जिला भाषा अधिकारी शिमला अनिल हारटा ने किया तथा मंच संचालन विनोद कुमार शर्मा ने किया।
तिरंगा यात्रा के उपरांत गेयटी थियेटर में देशभक्ति पर आधारित समूह गान, लोक गायक रमेश कुमार और रीता देवी ने युगल कांगड़ी गीत मे शहीद सैनिक की गाथा सुना कर दर्शकों को भाव विभोर किया, द बिगनर थिएटर ग्रुप ने देश भक्ति पर आधारित किसान का कर्म और सैनिक की शहादत को व्यक्त करते हुए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी। प्रसिद्ध लोक गायिका रोशनी शर्मा ने देशभक्ति के गीत तथा कोटगढ़ की मशहूर नाटियों से सब को मंत्रमुग्ध किया। इसी कड़ी में रोशनी जस्टा और साथियों ने मुजरा नाटी की आकर्षक प्रस्तुति दी। लोकगायक प्रवेश निहलटा, जय प्रकाश शर्मा, विनोद गन्धर्व, जेपी शर्मा, निशा चौहान ने सुंदर देश भक्ति गीत और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध लोक गीत के माध्यम से सैकड़ों दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
वरिष्ट लोक गायिका कमला मेखटा और साथियों ने महासुवी नाटी में ठोडा, दीपक नृत्य, माला रासा व मुजरा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर एन जेडसीसी के कार्यक्रम अधिकारी राजेश बख्शी, ड्रामा इंस्पेक्टर किशोर कुमार, सांस्कृतिक आयोजक जसविंदर सिंह, चित्रकार डॉ सुरेश शर्मा, तरुण देसाई, भूपेश शर्मा, शिवम ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
-०-

Post a Comment

Latest
Total Pageviews