सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा ऑनलाइन परीक्षा पास उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी

सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा ऑनलाइन परीक्षा पास उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट
कार्ड जारी, उम्मीदवारों को अपने साथ लाने होंगे जरुरी दस्तावेज़ : कर्नल पुष्विंदर कौर


अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिलों के
ऑनलाइन परीक्षा पास उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है I सेना भर्ती
कार्यालय शिमला की भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा पास युवा ज्वाइन
इंडियन आर्मी (www.joinindianarmy.nic.in) वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर
सकते हैं I भर्ती रैली का आयोजन प्रिथी मिलिट्री स्टेशन, अवेरीपट्टी, रामपुर बुशहर दिनांक ०३ सितम्बर से
०९ सितम्बर २०२४ के बीच किया जाएगा I युवाओं को अग्निवीर बनने के लिए १६०० मीटर या १.६
किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी, कम से कम छह और अधिकतम १० चिनअप करने होंगे, ०९ फिट गड्डे को
पार करना होगा और ज़िग ज़ैग बैलेंस दिखाना होगा I उन्होंने बताया कि उम्मीदवार अपने साथ दसवीं एवं
बारहवीं पास की अंकतालिका (10 th ,12 th Class marksheet), मूल निवास स्थाई प्रमाणपत्र
(Bonafide/ Himachali Cert), डोगरा/ माइनॉरिटी प्रमाणपत्र (Dogra Class/ Minority Cert), जाति
प्रमाणपत्र (Caste Cert), चरित्र प्रमाणपत्र (Character Cert) केवल नायब तहसीलदार/ तहसीलदार
द्वारा क्यू आर कोड के साथ ऑनलाइन जारी किया हुआ लाना होगा I साथ में उम्मीदवारों को ऐफिडेविट
(भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार), २० रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो जिसका बैकग्राउंड नेवी ब्लू हो और
अविवाहित होने का प्रमाणपत्र लाना होगा I जिन उम्मीदवारों के पास टेक्निकल शिक्षा प्रमाणपत्र
(NIELIT/ITI), एनसीसी और वैध खेल कूद प्रमाणपत्र हो तो उसे अपने साथ जरुर लेकर आएँ I जिन
उम्मीदवारों के पिताजी सेवानिवृत या सेवारत हैं वे उम्मीदवार 'रिलेशनशिप सर्टिफिकेट' एवं साथ में
'डिस्चार्ज बुक' की कॉपी लेकर भर्ती के लिए आएँ I सेना भर्ती कार्यालय शिमला के भर्ती निदेशक कर्नल
पुष्विंदर कौर ने युवाओं से आवाहन किया है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई भी दिक्कत होने से भर्ती
कार्यालय शिमला में संपर्क करें I भर्ती कार्यालय शिमला ऐसे में हरसंभव मदद करेगा I

चेतावनी : "दलालों से सावधान रहें I"

ISSUES ADMIT CARD FOR PHYSICAL TEST TO THE CANDIDATES WHO HAVE
PASSED THE ONLINE EXAMINATION CANDIDATES WILL HAVE TO BRING
IMPORTANT DOCUMENTS WITH THEM: COLONEL PUSHWINDER KAUR


Admit card for physical test has been issued to the candidates who have
passed the online examination of Shimla, Solan, Sirmaur and Kinnaur districts for
recruitment in the Army under the Agneepath Scheme. Colonel Pushvinder Kaur,
Recruitment Director of the Army Recruitment Office, Shimla, said that the online
examination pass Youth can download their admit card by visiting Join Indian Army
(www.joinindianarmy.nic.in) website.
Recruitment Rally will be organized at Prithi Military Station, Averipatti, Rampur
Bushahr from 03 September to 09 September 2024. The youth will have to run a
distance of 1600 meters or 1.6 kilometers, minimum 6 and maximum 10 chinups to
become Agniveer. Have to do this, cross 09 feet pit and show zig zag balance. He told
that the candidates should bring with them the 10th and 12th pass mark sheet (10th,
12th Class marksheet), permanent residence certificate (Bonafide/ Himachali Cert),
Dogra/Minority Certificate (Dogra Class/ Minority Cert), caste certificate (Caste Cert),
Character Certificate issued online with QR code by Naib Tehsildar/Tehsildar only has
to be brought.
Along with this, candidates will have to bring affidavit (as per recruitment notification),
20 color passport size photographs with navy blue background and certificate of
unmarried. Candidates who have Technical Education Certificate (NIELIT/ITI), NCC and
valid Sports Certificate. So be sure to bring that with you.
Candidates whose father is retired or serving should come for recruitment with
Relationship Certificate and a copy of the Discharge Book. Colonel Pushvinder Kaur,
Recruitment Director, Army Recruitment Office, Shimla, has appealed to the youth to
download the admit card. In case of any problem, please contact the Recruitment Office
Shimla. Recruitment Office Shimla will provide all possible help in such a situation.

Warning: "Beware of brokers."

Post a Comment

Latest
Total Pageviews