आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

क्रमांक 49/02                                       शिमला, 21 फरवरी 2024

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

शिमला, 21 फरवरी - 
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आदेश जारी कर बताया कि प्रदेश में आगामी लोक सभा आम चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ जनता की शिकायतों के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष और कॉल सेंटर तहसीलदार रिकवरी, शिमला के कमरा नंबर 408 कार्यालय में स्थापित किया गया है।
उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष और कॉल सेंटर चुनाव की घोषणा की तारीख से चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक 24x7 कार्य करेगा। 
उन्होंने बताया कि अजय रतन, जिला योजना अधिकारी, शिमला को नियंत्रण कक्ष और कॉल सेंटर का प्रभारी नियुक्त किया गया है जोकि शिकायतों को प्राप्त कर बिना किसी देरी के कार्रवाई करने या उड़न दस्ते को भेजने के लिए जिम्मेदार रहेंगे।
-०-

Post a Comment

Latest
Total Pageviews