अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना की बैठक आयोजित

क्रमांक 23/12                                       शिमला, 06 दिसम्बर 2023
अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना की बैठक आयोजित

शिमला, 06 दिसंबर - अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में बचत भवन शिमला में प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के अंतर्गत बैठक का आयोजन किया गया।
  बैठक में जिला के तहसील कल्याण अधिकारी, जिला शिमला की 19 पंचायतों प्रधान तथा सचिव उपस्थित रहे।
  अतिरिक्त उपायुक्त ने प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के संचालन में सहयोग देने का आग्रह किया तथा आबंटित राशि व उपभोग प्रमाण-पत्र व परिवार स्तर पर सर्वे रिपोर्ट शीघ्र भेजने का आग्रह भी किया।
  उन्हांेने बताया कि शिमला में प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के अंतर्गत 39 गांवों का चयन किया गया है, जिसमें से 20 राजस्व गांवों को 2 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई। 5 राजस्व गांवों को दूसरे चरण में 50 लाख रुपये की राशि जारी की गई है।
  बैठक में जिला कल्याण अधिकारी शिमला केवल राम चौहान ने उपस्थित प्रधानों व सचिवों से प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के कार्यान्वयन बारे तहसील कल्याण अधिकारी से समन्वय स्थापित करने बारे आग्रह किया ताकि योजना के तहत निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूर्ण किया जा सके।
  इस दौरान उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों एवं सचिवों को प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के नोडल अधिकारी एवं तहसील कल्याण अधिकारी शिमला ग्रामीण सतीश शर्मा द्वारा विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया तथा इस योजना में आ रही समस्याओं का समाधान भी मौके पर किया गया।  
 
.0.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews