सस्ती दालों के नए दाम तय, नौ रुपये महंगी मिलेगी मलका, रिफाइंड तेल के दाम भी बढ़े

हिमाचल प्रदेश में राशनकार्ड उपभोक्ताओं को डिपो में मिलने वाली सस्ती दालों और तेल के नए रेट तय किए गए हैं। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बीपीएल परिवारों को दी जाने वाली माश की दाल अब चार रुपये महंगी हो गई है। इन उपभोक्ताओं को डिपो में ये दाल 63 रुपये प्रति किलो मिलेगी। इससे पहले यह दाल 59 रुपये प्रतिकिलो दी जा रही थी। वहीं, एपीएल उपभोक्ताओं को मलका दाल 64 के बजाय अब 73 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगी। इसमें 9 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

बीपीएल को मलका दाल पहले की अपेक्षा एक रुपये सस्ती दी जाएगी। 64 रुपये प्रतिकिलो के बजाय अब यह दाल 63 रुपये किलो मिलेगी। चने की दाल के दाम कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह एपीएल को 48 और बीपीएल को 38 रुपये प्रति किलो दी जाएगी। मूंग दाल के दाम बढ़े हैं। ऐसे में सरकार ने इस दाल को शेड्यूल से हटा दिया है। इसके बदले में उपभोक्ताओं को दो किलो दाल चना दी जाएगी। हिमाचल प्रदेश में साढ़े 19 लाख परिवारों को मिलता सस्ता राशन मिलता है।


तेल के दाम भी 10 रुपये बढ़े
रिफाइंड तेल की कीमत में भी दस रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। तेल की यह बढ़ी हुई कीमत बीपीएल और एपीएल दोनों के लिए की गई है। रिफाइंड तेल लोगों को 114 रुपये में मिलेगा, जो पहले 104 रुपये प्रति लीटर मिलता था।
मोदी ने दिया मुफ्त राशन, सस्ता प्याज और आटा : बिंदल
 भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधान सेवक हैं। देश में मुफ्त राशन, सस्ता प्याज और सस्ता आटा देने का उत्तम कार्य मोदी सरकार ने किया है। बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एलान किया है कि मुफ्त में राशन योजना को पांच साल और बढ़ाया जाएगा। यह योजना पिछले तीन साल से चल रही थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निश्चय कर लिया है कि देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली इस योजना को सरकार अब अगले पांच साल के लिए और बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत रोजी-रोटी कमाने घरों से दूर जाने वालों को भी वन नेशन वन राशन कार्ड के जरिए देशभर में खाद्यान्न लेने की सुविधा मिलेगी। 

Post a Comment

Latest
Total Pageviews