राज्य के किसी भी स्थान पर न तो बारिश हुई और न ही हिमपात। सोमवार को भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम इसी प्रकार से बना रहने की संभावना है। गत रोज प्रदेश में शनिवार सुबह जनजातीय क्षेत्रों में हिमपात। रोहतांग, शिंकुला, बारालाचा, पांगी व भरमौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरी। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में सुबह बादल छाए थे। दोपहर को धूप निकल आई है, हल्के बादल भी हैं। बादलों के बीच मनाली-लेह सहित सभी मार्गों में वाहनों की आवाजाही जारी। ताजा हिमपात के बाद प्रदेश में ठंड बढ़ी। किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान शून्य, लाहुल-स्पीति के केलंग में 0.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा। शिमला में ठंडी हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार 22 व 23 अक्टूबर को हिमपात व वर्षा का अनुमान है।
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ अधिक सक्रिय नहीं हो सका। उनका कहना था कि आने वाले एक सप्ताह के दौरान सभी स्थानों पर आसमान में बादल छाए रहेंगे। ऐसी संभावना है कि कुछ स्थानों पर हलकी बारिश हो। शहरों में तापमान की स्थिति शहर, न्यूनतम, अधिकतम शिमला, 11.0, 19.3 सुंदरनगर, 9.7, 27.5 भुंतर, 8.3, 27.8 कल्पा, 3.2, 16.9 धर्मशाला, 13.4, 25.0 ऊना, 13.4, 32.0 नाहन, 15.9, 25.1 केलंग, 1.2, 12.8 पालमपुर, 10.4, - सोलन, 9.1, 24.8 मनाली, 5.8, 19.1 कांगड़ा, 12.8, 27.2 मंडी, 10.1, 25.8 बिलासपुर, 13.7, 28.0 हमीरपुर, -,- चंबा, 11.1, 27.4 डलहौजी, 9.6, 17.8 कुफरी, 9.0
Post a Comment