हिमाचल प्रदेश के हजारों युवाओं को दिसंबर में शिक्षक बनने का मौका मिलेगा। जेबीटी, शास्त्री और टीजीटी की बैचवाइज भर्तियों की जिलों में प्रक्रिया शुरू हो गई है। काउंसलिंग को लेकर जिला उपनिदेशकों ने अपना-अपना शेड्यूल जारी कर दिया है।
जेबीटी और शास्त्री के 1354 और टीजीटी के 1409 पदों पर बैचवाइज भर्तियां होनी हैं। नवंबर में काउंसिल की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। दिसंबर में दस्तावेजों की जांच कर परिणाम घोषित होंगे। संभावित है कि नये शैक्षणिक सत्र से चयनित होने वाले शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी होंगे।
जेबीटी के 1161 पदों के लिए काउंसलिंग 20 से 25 नवंबर तक होगी। अभ्यर्थी अपने गृह जिला की काउंसलिंग में ही शामिल हो सकेंगे। जिला शिक्षा उपनिदेशक काउंसलिंग की प्रक्रिया को पूरा करेंगे। अन्य जिलों में नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी विकल्प दे सकेंगे। अंतिम मेरिट शिक्षा निदेशालय स्तर पर तैयार होगी।
Post a Comment