70 साल बाद भी नहीं मिली सड़क

ठियोग-प्रदेश की राजधानी से मात्र 50 किलोमीटर दूर ठियोग की धर्मपुर पंचायत के राजपुरा कलजु के कई गांव के ग्रामीण आज भी पिछड़ों जैसा जीवन जी रहे हैं । आजादी के 70 साल बाद भी इन गांवों को सड़क सुविधा नहीं मिली है गांवों के मरीजों को आज भी चारपाई पर डालकर दो घंटे पैदल चलकर धर्मपुर पहुंचाया जाता है। गांवों के बच्चे दसवीं से आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं क्योंकि जमा दो स्कूल धर्मपुर जाने आने में चार घंटे लग जाते हैं। उचित मूल्य का सरकारी राशन धर्मपुर से लेने में ग्रामीणों का पूरा दिन लग जाता है।

सेब व सब्जियों को मंडियों तक पहुंचाना ग्रामीणों को काफी कठिन है और उन्हें काफी पैसे भाड़े में खर्च करने पड़ते हैं। ग्रामीणों के अनुसार कई बार गर्भवती महिलाओं को सड़क तक लाते हुए रास्ते में प्रसव हो जाता है तो कई बार मरीज दम तोड़ देते हैं। कई दशकों से ग्रामीणों को सड़क के नाम पर ठगा जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि 8 नवंबर को केलवी में विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार की अध्यक्षता में होने वाले जनमंच कार्यक्रम में यह मामला उठाएंगे ।

यदि सरकार ने न्यायालय के आदेशों पर तुरंत कार्रवाई न की तो वे लोग आंदोलन का रास्ता भी अपनाने को विवश होंगे। इस अवसर पर पंचायत प्रधान ओमप्रकाश, उपप्रधान प्रवीण, सैनिक रामसरन वर्मा, कंवर किशन ने बीते गुरुवार को पूर्व धर्मपुर रियासत से संबंध वाले समाजसेवी दिग्विजय सिंह की अगवाई में पंचायत प्रतिनिधिओं और ग्रामीणों ने ठियोग में अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि पिछले कई दशकों से जब सरकार ने उनकी सुनवाई नहीं कि तो पंचायत प्रधान ओमप्रकाश व अन्य ग्रामीणों ने इस साल के शुरू में उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय ने 7 अक्तूबर को दिए अपने फैसले में सरकार को धर्मपुर राजपुरा सड़क को बस योग्य बनाने व पास करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों के अनुसार 1996 में एक किलोमीटर सड़क बनी थी, जबकि साढ़े 6 किलोमीटर सड़क बननी थी, जो लोकनिर्माण विभाग के बजट में थी। ग्रामीणों ने 1200 से अधिक आबादी वाले इन गांवों के लिए सड़क निर्माण कर उसे पास करने के हाईकोर्ट के निर्णय पर आभार जताया और सरकार से जल्द इस मामले में कार्रवाई का आग्रह किया है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 70 सालों से राजपुरा कलजु आदि गांवों के लोग बेहद पिछड़ा जीवन जी रहे हैं यहां की कन्याएं सुविधा न होने के कारण अधिक पढ़ लिख नहीं पा रही हैं।

The post 70 साल बाद भी नहीं मिली सड़क appeared first on Divya Himachal.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews