जिला में 12 तक साफ रहेगा मौसम

शिमला दिन में धूप, सुबह और शाम पड़ रही कड़ाके की ठंड

शिमला-जिला शिमला में आगामी सप्ताह के दौरान भी बारिश होने के कम ही आसार है। मौसम विभाग ने जिला शिमला में 12 नवंबर तक मौसम साफ बना रहेगा। इस दौरान अनेक स्थानों पर मौसम शुष्क बना रहेगा। ऐसे में लोगों को आगामी दिना के दौरान भी शुष्क ठंड का सामना करना पडे़गा। जिला शिमला में अधिकतर क्षेत्रों में शुक्रवार को दिन भर मौसम साफ बना रहा। दिन के समय चटक धूप खिली रही। धूप खिलने से दिन के समय मौसम सुहावना बना रहा, मगर दोपहर बाद फिर से शीतलहरों का प्रवाह शुरू हो गया था।

ठंडी हवाओं के चलने से अधिकतम तापमान मंे बीते रोज के मुकाबले हल्की गिरावट आंकी गई है। जिला शिमला में बीते 24 घटों के दौरान भी मौसम साफ बना रहा, मगर शीतलहरों के प्रवाह से न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट आंकी गई है। तापमान में गिरावट आने से जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में सुबह व शाम के समय कड़ाके की ठंड़ पड रही है। जिला शिमला में कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर, कोटगढ़ और कोटखाई में रात के समय ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। जिला शिमला में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रिकार्ड किया जा रहा है। मौसम विभाग की मानें, तो जिला शिमला में आगामी दिनों के दौरान मौसम साफ बना रहेगा, मगर तापमान में ओर गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है, जो जिला शिमला में शीतलहर की चपेट में ले सकता है।

The post जिला में 12 तक साफ रहेगा मौसम appeared first on Divya Himachal.

Post a Comment