शिमला – प्रदेश विश्वविद्यालय में हिटिंग सिस्टम न होने पर छात्र संगठन एकजुट हो गए हैं। खास बात यह है कि इस मांग को लेकर एबीवीपी व एसएफआई एक साथ खड़े हैं। यही वजह है कि प्रशासन के हीटर्स बंद करने के छात्र निर्णय के खिलाफ एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने पुस्तकालय प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एसएफआई ने कहा कि हर वर्ष विश्वविद्यालय में दिसंबर से मार्च तक हीटर्स लगाए जाते हैं, परंतु इस बार प्रशासन के नकारात्मक रवैये के चलते जनवरी में ही हीटर्स को बंद करने का फरमान जारी किया है, इससे छात्रों और कर्मचारियों दोनों को ही भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस बार मौसम पहले ही ठंड के रिकॉर्ड तोड़ चुका है और अनुमान भी लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में ठंड और भी बढ़ सकती है। एसएफआई का साफ कहना है कि प्रशासन इस प्रकार के तानाशाही फरमानों से छात्रों को पढ़ाई से दूर करना चाहता है, जिसका छात्र समुदाय पुरजोर विरोध करता है। एसएफआई ने इस मांग को लेकर लाइब्रेरी में हस्ताक्षर अभियान चलाया और ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से साफ मांग उठाई है कि इस प्रकार के छात्र विरोधी फैसले वापस लिए जाएं, अगर प्रशासन इस फरमान को वापस नहीं लेता है, तो आने वाले समय में प्रशासन आंदोलन के लिए तैयार रहे। वहीं, एबीवीपी का कहना है कि प्रदेश विश्वविद्यालय में सर्दियों के मौसम में हिटिंग सिस्टम बंद नहीं होंगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय की हिटिंग सिस्टम की समस्या को लेकर रजिस्ट्रार से मिले। बता दें कि बीते बुधवार को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विश्विद्यालय में तेल से चलने वाले सभी हीटरों को बंद कर दिया गया था। विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष विशाल वर्मा व इकाई मंत्री मुनीष वर्मा ने ब्यान जारी करते हुए कहा कि शिमला में जहां बहुत ठंड है, वहीं बर्फबारी के चलते बिजली कभी भी जा सकती है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कैरोसिन हीटर बंद करने का निर्णय बहुत निंदनीय है। एक तरफ विद्यार्थी परिषद पिछले काफी समय से विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में सेंट्रल हीटिंग सिस्टम की मांग कर रही है, जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन अभी तक असमर्थ है और दूसरी तरफ प्रशासन ने छात्रों से कैरोसिन हीटर की सुविधा भी बंद कर दी। प्रदेश विश्वद्यालय के छात्र व कर्मचारी ठंड में परेशान होने को मजबूर थे। विद्यार्थी परिषद इसका कड़ा विरोध करते हुए रजिस्ट्रार से मिले व उन्हें ज्ञापन सौंपा। रजिस्ट्रार ने अपने निर्णय को वापस लेने का आश्वासन दिया है। एबीवीपी ने मांग की है कि विश्वविद्यालय में सेंट्रल हीटिंग सिस्टम की शीघ्र व्यवस्था की जाए। छात्रों ने कहा कि शिमला में ठंड बहुत होती है। छात्रों व कर्मचारियों को सर्दियों में काम करते हुए समस्या का सामना करना पड़ता है।
The post एचपीयू… इस मसले पर एबीवीपी-एसएफआई साथ appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment