रामपुर बुशहर – रामपुर स्थित पदम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र स्कूल में गुरूवार को वार्षिक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें वर्ष भर विभिन्न गतिविधयों मे अव्वल रहे तनुज शर्मा को साल का र्स्वश्रेष्ठ छात्र के पुरूस्कार से नवाजा गया। इस मौके पर एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने द्वीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। जिसके बाद छात्रों ने सरस्वती वंदना से रंगारंग कार्यक्त्रम का आगाज किया। पदम स्कूल के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में पहुंचने के लिए स्कूल प्रधानाचार्य प्रवीण गुप्ता द्वारा मुख्यातिथि का स्वागत किया गया। उन्हें स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात प्रधानाचार्य द्वारा वार्षिक रिपोर्ट को सभी अभिभावकों ने खुब सराहा और स्कूल में आयोजित वर्ष भर की गतिविधियों की तारिफ की। और मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं छात्रों ने भी एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश कर सबका मन मोह लिया। जिसके बाद छात्रों ने समूह गान, एकल गीत, लोकनृत्य आदि प्रस्तुत सभी का मनोरंजन किया। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी और सभी छात्रों ने अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया और इससे दूर रहने की सलाह दी। अंत में मुख्यातिथि ने मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया, जिनमें स्कूल के सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार जमा के छात्र तनुज शर्मा और बेस्ट खिलाड़ी का खिताब निशांत नलवा को दिया गया। इनके अतिरिक्त अमन नेगी, अभिषेक, ओम प्रकाश, अभिमन्यु, अजय, अश्वनी, अंकित, राहुल, उमंग, प्रथम, मोहित, अनुप, शेर सिंह, अक्षय, आर्यन, कुलदीप, विशाल, साहिल, ललित, सुर्यांश, कुशल, यशवंत, सौरभ, हरी कृष्ण, देवेंद्र, कृष, महिंद्र, अभय, विरेंद्र, नीरज, समीर, योगराज, करन, अनुज, आकाश आदि को शैक्षणिक व खेलकूद और अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने पर मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया।
कार्यक्रम में ये-ये रहे मौजूद
इस मौके पर स्कूल के उप प्रधानाचार्य रोशन वर्मा, एसएमसी अध्यक्ष मीरा जोगटा, खेम चौहान, दिनेश भलूनी सहित एसएमसी सदस्य और स्कूल का पूर स्टाफ उपस्थित रहा।
The post तनुज स्टूडेंट आफ दि ईयर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment