शिमला – स्वार्थ से ऊपर उठ कर मानवता की सेवा में अपना जीवन लगाना कोई सर्वजीत सिंह बॉबी से सीखे। सरबजीत सिंह बॉबी का काम मानवता की सेवा करना है। उनके समाज सेवा के कार्यो को देखते हुए उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा शाबाशी दी गई। उन्हें दिल्ली में शुक्रवार को एक प्रेजेनटेंशन के लिए बुलाया गया था, जिसकी उन्होंने बहुत तारिफ की गई। साथ ही उन्हें इस कार्य के लिए बधाई दी गई। दरसल सरबजीत बॉबी ने दिल्ली में एक प्रेजेनटेंशन दी। इस प्रेजेनटेंशन का टाइटल हंगर रहा, जिसमें उन्होंने शिमला आईजीएमसी अस्पताल के केसर मरीजों के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है। जिसके तहत शिमला में केसर मरीजों के लिए लंगर का प्रावधान करते हैं। इसके लिए रोजाना 3000 लोेगों द्वारा मरीजों के लिए रोटी दी जाती है। साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा भी रोटियां दी जाती है। ये रोटियां मरीजों के लिए लंगर में बांटी जाती हैं। शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज कैंसर अस्पताल में प्रदेश भर से हजारों मरीज इलाज करवाने आते हैं। इनमे से अधिकतर गरीब या मध्यमवर्गीय परिवारों से ताल्लुक रखते हैं और इलाज में लाखों रुपए खर्च कर चुके होते हैं। इन लोगों के लिए सरबजीत किसी रिश्ते से कम नहीं है। सरबजीत की संस्था ऑलमाइटी ब्लेसिंग्स, आईजीएमसी, कमला नेहरू अस्पताल और डेंटल कॉलेज के मरीजों तथा तीमारदारों के लिए हर रोज लंगर लगाती है। लगभग 3 हजार लोगों के लिए सुबह की चाय, बिस्किट से लेकर दोपहर और रात के खाने तक का प्रबंध इस संस्था द्वारा किया जाता है। बता दे कि शुरुआत कमला नेहरू अस्पताल में मरीजों को चाय पिलाने से हुई थी, जो आज एक बहुत बड़ी मुहीम का रूप ले चुकी है। इस लंगर की खास बात यह है कि इसमें पूरे शिमला से रोटियां इकठा करके परोसी जाती है। जिला भर में कई रोटी बैंक बनाए गए हैं जहां रोटियां इकट्ठा करके उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया जाता हैं। सरबजीत जी ने इसकी शुरुआत स्कूली बच्चों के माध्यम से कि थी। यही नहीं सरबजीत की यह संस्था एक फ्री एंबुलेंस सेवा भी चलाती है। यह एंबुलेंस सुबह आठ से रात आठ बजे तक कैंसर के मरीजों को कैंसर अस्पताल से इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज, बस स्टैंड और पूरे शिमला शहर के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा लावारिस लाशों को शमशान पहुंचा कर उनका अंतिम संस्कार करना और रक्तदान शिविर लगा कर खून इकठ्ठा करना भी सरबजीत सिंह के नेक कार्यों का हिस्सा हैं।
The post सर्बजीत बॉबी को राष्ट्रपति से शाबाशी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
No comments:
Post a Comment