Sunday, January 5, 2020

10 पंचायतें..48 मांगें..54 शिकायतें

शोघी – राजधानी शिमला के प्रवेश द्वार यानी शोघी में जयराम सरकार का जनमंच रविवार को सजेगा। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार जनता की समस्याओं का निपटारा ऑन दि स्पॉट निपटाएंगे। शनिवार को शोघी के आनंदपुर पंचायत घर में प्री जनमंच का आयोजन किया गया। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने बताया कि प्री जनमंच गतिविधियों के तहत विकास खंड मशोबरा की ग्राम पंचायत बागी व आनंदपुर में बागबानी, कृषि, पशुपालन, कल्याण तथा स्वास्थ्य विभागों द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को प्रदान की गई और लोगों को जागरूक किया गया, ताकि वे राज्य सरकार की समावेशी नीतियों का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि अभी तक 48 शिकायतें और 54 मांग पत्र प्राप्त हुए हैं। अमित कश्यप ने स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्थानीय ग्रामीणों को जागरूक करें और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोघी में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपनी समस्याओं का त्वरित निराकरण पाएं और वर्तमान प्रदेश सरकार की समावेशी नीतियों से आमजन को लाभ मिले। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार क्षेत्र की दस पंचायतों की जनता की समस्याएं सुनेंगे। वे समस्याओं का निपटारा ऑन दि स्पॉट करेंगे, जिसमें ग्राम पंचायत थड़ी, आनंदपुर, कोट, जलेल, रामपुर क्योंथल, बागी, धमून, चनोग व टुटू मजठाई की स्थानीय जनता लाभान्वित होगी। इसी क्रम में शनिवार को जनमंच पूर्व गतिविधियों के तहत सभी विभागों द्वारा शिविरों का आयोजन किया गया है।

ज्यादा से ज्यादा लोगों को शिविर में पहुंचने की अपील

जिला प्रशासन ने स्थानीय जनता से ज्यादा से ज्यादा शिविरों में पहुंचने की अपील की, ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। डीसी शिमला अमित कश्यप ने सभी विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें।

The post 10 पंचायतें..48 मांगें..54 शिकायतें appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

No comments:

Post a Comment