सुरेश भारद्वाज ने सैनिक स्कूलों में सस्ती शिक्षा पर दिया बल

शिमला, 11 जनवरी
शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज नई दिल्ली में सैनिक स्कूल संगठन की संचालक मंडल की बैठक में भाग लिया। उन्होंने इस अवसर पर सैनिक स्कूलों के महत्त्व पर वर्तमान परिवेश में गहन विचार-विमर्श किया और विभिन्न सुझावों पर चर्चा की।​
सुरेश भारद्वाज ने सैनिक स्कूलों में सस्ती शिक्षा पर बल दिया ताकि इन स्कूलों का प्रत्येक वर्ग को लाभ मिल सके और समावेशी समाज का निर्माण संभव हो सके। उन्होंने देश में सैनिक स्कूलों का अनुशासन एवं शारीरिक और बौद्धिक विकास में अभूतपूर्व योगदान के लिए सराहना की।​
देश के सैनिक स्कूलों के संचालक मंडल ने निर्णय लिया की इस शैक्षिक सत्र में फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।​
इस बैठक में राज्य के प्रधान सचिव शिक्षा के.के. पंत भी उपस्थित थे।​

Latest
Total Pageviews