शिमला –राजधानी के समीप जुन्गा में मंगलवार को नागरिक संशोधन कानून की पाठशाला चली। कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व भाजपा प्रत्याशी विजय ज्योति सेन ने सीएए के बारे में जनता को अवगत करवाया। यहां लोगों को संबोधित करते हुए विजय ज्योति सेन ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में जिस प्रकार कांग्रेस द्वारा लोगों को गुमराह किया जा रहा है, वह उचित नहीं हैं। विपक्ष के इस षड़यंत्र से राष्ट्र की एकता और अखंडता कमजोर हो सकती है। उन्होंने कहा कि तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों के लिए केंद्र सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला एक ऐतिहासिक निर्णय है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पारित नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 किसी भी तरह से देश के अल्पसंख्यक समुदायों के विरुद्ध नहीं है, बल्कि तीन पड़ोसी देशों में धार्मिक प्रताड़ना झेल रहे अल्पसंख्यक समुदायों की सहायता के लिए है। विजय ज्योति सेन ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के संबंध में यह निर्णय केंद्र सरकार के सशक्त नेतृत्व के कारण लिया जा सका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तथा विपक्ष के अन्य नेता इस मामले को राजनीतिक रंग देकर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अधिनियम भारत में रह रहे अल्पसंख्यक समुदायों के विरुद्ध नहीं है, क्योंकि वह पहले से भारत में रह रहे हैं और इस महान राष्ट्र के नागरिक हैं। उन्होंने कहा कि यह अधिनियम केवल पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के हिंदू, जैन, सिख, बौद्ध, पारसी और इसाई समुदायों के शरणार्थियों के लिए हैं। जिन्होंने अत्याचारों के कारण अपना देश छोड़ा है। विजय ज्योति सेन ने कहा कि यह मुद्दा लंबे समय से लंबित था और पूर्व सरकारें भी इच्छाशक्ति की कमी और राजनीतिक फायदे के कारण इस पर कोई निर्णय नहीं ले पाईं। उन्होंने कहा कि देश आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित है और तेजी से विश्व शक्ति बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि यहां तक कि विश्व के सबसे शक्तिशाली देशों के नेताओं ने भी नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व का लोहा माना है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद-370 का हटना दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का परिणाम है, जिसके चलते आज भारत में एक राष्ट्र, एक संविधान और एक ध्वज का सपना साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि इसी तरह तीन तलाक पर निर्णय भी ऐतिहासिक है, जिससे मुस्लिम महिलाएं सशक्त हो पाई हैं और उनके शोषण पर रोक लग सकी है।
The post जुन्गा में चली सीएए की पाठशाला appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment