राम मंदिर में साध्वी सोनिया भारती ने दिए प्रवचन

शिमला – दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से श्री राम मंदिर शिमला में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी सोनिया भारती ने बताया कि मानव जीवन एक यात्रा है। इसके जन्म के साथ एक शिशु जन्म लेता है शैशव अवस्था आती है फिर वह युवावस्था में प्रवेश करता है तत्पश्चात वृद्धावस्था आती है और इसके बाद अंतिम चरण में मृत्यु का तांडव होता है। साधारणतः लोग जन्म और मृत्यु के इस अंतराल को ही जीवन समझते हैं किंतु महापुरुषों ने इसको जीवन नहीं कहा वास्तव में जीवन का प्रारंभ ही तभी होता है जब हम प्रभु की वास्तविक भक्ति को जानकर मृत्यु से उस अमृतमय प्रभु की ओर जाना आरंभ कर देते हैं, जिसके मन में प्रभु का निवास हो गया। वास्तव में वही जीवित है। साध्वी ने कहा कि ईश्वर को जाने बिना मानव क्षण प्रति क्षण मृत्यु की ओर बढ़ रहा है एक मां अपने बच्चे का जन्म दिवस मनाती है तो अपनी सखियों से प्रसन्नतापूर्वक कहती कि आज मेरा पुत्र 10 बरस का हो गया है परंतु मां यह नहीं जानती कि उसका बेटा 10 वर्ष और मृत्यु के निकट पहुंच गया है इसलिए महापुरुष कहते हैं कि इस जीवन के रहते रहते मानव प्रभु को अपने भीतर जान लें और उसकी भक्ति कर अपने जीवन को सफल कर लें और इसके लिए मानव को आवश्यकता है एक श्रोत्रिय ब्रह्मनिष्ठ सतगुरु की जो उसके अंतः करण में ईश्वर का साक्षात्कार करा उसको भक्ति की ओर अग्रसर करे और इसी के साथ साध्वी बिंदु भारती ने सुमधुर भजनों का गायन कर भक्तों को भावविभोर किया और विशेष रूप से ललित वोहरा यशपाल शर्मा रंजीत बंसल और मंदिर के सदस्य उपस्थित थे।

The post राम मंदिर में साध्वी सोनिया भारती ने दिए प्रवचन appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews