13 को तत्तापानी में करेंगे सतलुज आरती, टूरिस्ट सर्किट बस को दिखाएंगे झंडी
शिमला –मकर सक्रांति, साजी के दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में खिचड़ी खाएंगे। पहाड़ की संस्कृति में इस दिन सभी लोग खिचड़ी खाते हैं और तत्तापानी में तो खिचड़ी विशेष रूप से परोसी जाती है। अहम बात यह है कि सालों से धार्मिक संस्थाएं यहां पर खिचड़ी का वितरण करती आ रही हैं वहीं इस बार पर्यटन विभाग व पर्यटन विकास निगम की तरफ से खिचड़ी तैयार करवाई जा रही है। यहां खिचड़ी बनाने का भी रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है और खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस मौके पर मौजूद रहेंगे। धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी मंडी जिला में आता है और कहीं न कहीं सिराज घाटी से जुड़ा हुआ है। जयराम ठाकुर का सिराज व मंडी के लिए विशेष लगाव रहता है और यही वजह है कि मुख्यमंत्री एक दफा फिर से मकर संक्रांति के दिन यहां जा रहे हैं। सीएम यहां पर पवित्र स्नान करेंगे और खिचड़ी का स्वाद चखेंगे। सीएम के इस मौके पर जाने से क्षेत्र के लोगों को कई दूसरी सौगातें भी मिलेंगी। वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिससे पहले 13 जनवरी को यहां सतलुज की आरती में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के हाथों से यहां सतलुज की आरती करवाई जाएगी। इसके बाद सीएम का रात्रि प्रवास तत्तापानी में ही होगा। यह पहला मौका है कि सीएम यहां एक रात रूकेंगे। साजी के दिन 14 जनवरी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तत्तापानी पर्यटन उत्सव का आगाज करेंगे। यहां पर्यटन विभाग के खिचड़ी के स्टॉल का शुभारंभ करेंगे वहीं यहां पर की जाने वाली वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के बारे में जानकारी लेंगे। यहां से एचआरटीसी की टूरिस्ट सर्किट बस को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी, जिसका काम पर्यटकों को इस प्रसिद्ध धार्मिक स्थल तक पहुंचाने का रहेगा। इसके बाद लिफ्ट वाटर सप्लाई स्कीम सरूर खड्ड से चुराग व तत्तापानी का शिलान्यास किया जाएगा। इससे कई क्षेत्रों को पेयजल की बेहतर व्यवस्था हो सकेगी। यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें सीएम मुख्यातिथि के रूप में शामिल होंगे वहीं एक जनसभा को भी वह संबोधित करेंगे। क्षेत्र के सांसद भी इस मौके पर यहां मौजूद रहेंगे। वैसे धार्मिक स्थल तत्तापानी का पुराना स्वरूप पूरी तरह से खत्म हो चुका है मगर इसका धार्मिक महत्व आज भी कायम है। हजारों की संख्या में लोग यहां पर मकर संक्रांति के दिन पवित्र स्नान के लिए आते हैं।
The post साजी पर खिचड़ी खाएंगे मुख्यमंत्री appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment