कोहरे का कोहराम…तीन दिन में 140 लोग घायल, आईजीएमसी और रिपन में करवाया इलाज
शिमला –शिमला में बर्फ पर जमे कोहरे पर फिसलने से तीन दिन में 140 लोग घायल हुए हैं, जिसमें लोगों ने आईजीएमसी और रिपन में इलाज करवाया है। शुक्रवार को भी बर्फ पर फिसलने के 50 मामले सामने आए हैं। गुरुवार को डीडीयू इलाज के लिए पहुंचे नेपाली मूल के व्यक्ति की भी देर रात को मौत हो गई। राजधानी की सड़कें कोहरा पड़ने के बाद शीशे में तबदील हो गई हैं। इसकी वजह से फिसलन बढ़ गई है, जिसकी वजह से लोग गिर रहे हैं और उन्हें चोटें लग रही हैं। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह ही गुरूद्वारे के पास एक व्यक्ति के कोहरे पर फिसलने से उसके सिर पर चोट आ गई। उसे पहले रिपन में दिखाया गया लेकिन बाद में उसे आईजीएमसी रेफर किया गया। रिपन अस्पताल से एक घंटे के बाद प्रभावित आईजीएमसी पहुंच पाया। पालमपुर से शिमला में हाई कोर्ट में पहुंचे इस व्यक्ति को आईजीएमसी में भर्ती कर दिया गया है। शुक्रवार को फिर से पांच पर्यटकों की तो हड्डियां ही टूट गई हैं। राजधानी में बुधवार को हुई बर्फबारी के कारण तीन दिन के बाद भी लोगों को पैदल चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऐसे में खास तौर पर महिलाओं व बच्चों को बर्फ में चलने में काफी दिक्कतें आईं, जिनकी हड्डियां टूटी हैं उसमें एक बच्चा भी शामिल है। शिमला के आईजीएमसी और डीडीयू अस्पताल जाने वाले मरीज भी सड़क पर फिसले हैं, उन्हें भी चाटें आई हैं। बर्फबारी के तीसरे दिन शिमला के अस्पतालों में लोगों के फिसलने के 50 मामाले सामने आए थे।। इन लोगों में दो को गंभीर रूप से चोटें भी आई हैं। बर्फबारी के चलते लोगों का अपने घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है। शुक्रवार को अपने आफिस पहुंचने के लिए भी काफी कदम चलना पड़ा, जिससे वह बर्फ पर फिसले।
जूते खोल कर करना पड़ा सफर
राज़धानी में कोहरे के उपर से फिसलने के डर से जूते खोलकर लोगों ने सफर किया। शिमला की रहने वाली बीना का कहना है कि पुलिस लाइन का रास्ता बेहद खराब होने की बजह से जूते उतार कर सफर करना पड़ा। बीना का कहना है कि वह इंश्योरेस में काम करती है लिहाजा़ काफी चलना पड़ता है। यहां पर स्नो कटर भी नहीं चल पा रहे हैं। यह पीडब्ल्यूडी और नगर निगम की व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं कि इनके पास रोड खोलने के लिए स्नो कटर भी नहीं हैं।
The post नजर हटी और दुर्घटना घटी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment