ठियोग –बर्फबारी के बाद सड़कों पर बर्फ जमने के कारण वाहनों को निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठियोग के साथ लाफूघाटी, संधू, नन्नी, ढांक, कंडयाली, एकांतबाड़ी, फागू, कुफरी, छराबड़ा आदि में बर्फ जमने के कारण वाहनों की आवाजाही मुश्किल से हो पा रही है। सोमवार के नारकंडा से होकर बसों की आवाजाही को शुरू नहीं किया जा सका था। यहां कुमारसेन की ओर नारकंडा से कुमारसेन के बीच सड़क काफी खतरनाक बनी हुई है जिससे कि वाहनों की आवाजाही पर असर देखने को मिला है। सोमवार सुबह भी षिमला से रामपुर आदि के लिए बसों को वाया बसंतपुर होकर भेजा गया है। सोमवार को फिर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हलकी फुहारे शुरू हो गई थी यदि और बर्फबारी होती है तो इससे मुश्किलें और बढ़ जाएगी। राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 कुफरी के आसपास वाले कोल्ड जोन ईलाकों में बर्फ जमने के कारण यहां से यातायात को सुचारू करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फागू से कुफरी के बीच कोल्ड जोन एरिया में सडक पर बर्फ जमने के कारण जाम की स्थिति भी बनी रहती है। यहां अकसर सैलानियों का तांता लगा रहता है जिससे वाहनों की संख्यां बढ़ने से जाम की स्थिति बन जाती है। यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए बेहद आकर्षण का केंद्र होने के कारण यहां बर्फबारी के बाद ही पर्यटकों का आना जाना शुरू हो जाता है। जिसके बाद यहां पर सड़क किनारे वाहनों की संख्या बढ़ने के कारण यातायात प्रभावित हुआ है। इस क्षेत्र में पुलिस विभाग की ओर से भी ट्रैफिक से निपटने के लिए कोई कर्मचारी तैनात नहीं किए जाते हालांकि सर्दियों में यहां पर पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए जाने की आवश्यकता रहती है। यहां पर दिनभर सैलानियों के गाडियों के अलावा शिमला से आने वाले टैक्सियां भी यहीं खडी की जाती है और ऐसे में दिनभर यहां यातायात को सही तरीके से चलाना परेशानी पैदा कर देता है बर्फबारी के दौरान यहां कोल्ड जोन एरिया फागू से कुफरी तक सड़क जाम होने के कारण बेहद परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ता है। जिसके लिए यहां पर बर्फ को हटाने के साथ-साथ पुलिस प्रशासन की ओर से भी विशेष इंतजाम किए जाने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग की ओर से ढली से फागू के बीच डैंजर जोन एरिया में लगाई जा रही लोहे की रेलिंग के बाद यहां कुछ समय से सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगा है।
The post बर्फीली सड़कों पर फिसल रहीं गाडि़यां appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment