6 जनवरी को मिनी मैराथन

शिमला 03 जनवरी,
हिमाचल प्रदेश सचिवालय खेल नियंत्रण बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रदीप जसवाल ने बताया कि 06 जनवरी, 2020 को प्रातः 7 बजे सचिवालय प्रांगण से पुलिस कंट्रोल रूम माल रोड तक एक मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समस्त सचिवालय के कर्मचारी भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस मिनी मैराथन को सचिव ग्रामीण विकास डाॅ. आर.एन. बत्ता हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे तथा प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
प्रदीप जसवाल ने बताया कि जो प्रतिभागी इस स्पर्धा में भाग लेना चाहते हो या भाग लेने के इच्छुक हो वे पुष्प लता सिंगा कमरा नंबर 314, वेद प्रकाश कमरा नंबर 327, हस्टा गुरूंग कमरा नंबर 227 व संजय कुमार कमरा नंबर 205 में ​ अपने नाम दर्ज करवा सकते हैं।
.0.
Latest
Total Pageviews