ऐसे कैसे चलेगा! बिना इस्तेमाल ही खंडहर बन रही करोड़ों रुपए से बनी सरकारी इमारतें।

बड़सर में करोड़ों रुपए से बनी सरकारी इमारतें बिना इस्तेमाल के धराशायी होने की कगार पर हंै। इनमें से कुछ इमारतों को बने हुए कई वर्ष बीत चुके हैं, जो अब खंडहर का रूप धारण कर चुकी हैं। मामला बड़सर के सोहारी के पास बने कृषि भंडारण गोदाम का है। किसानों को सुविधा देने व भंडारण के लिए बनाया गया भवन आज तक इस्तेमाल ही नहीं हो पाया है। करोड़ों रुपए की बर्बादी का मामला कई बार अधिकारियों के पास रखा गया, लेकिन 15 साल बाद भी भवन सुनसान पड़ा है। अब लोगों में चर्चा है कि सरेआम सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है, जबकि सरकार पर पहले ही आर्थिक बोझ ज्यादा है। अगर इसी तरह नई इमारतें बनाते रहे और सही रखरखाव नहीं होगा, तो सरकार को और भी आर्थिक नुकसान होगा। इतना ही नहीं, विभाग को इन भवनों की दयनीय स्थिती के बारे में कई बार बताया भी जा चुका है, लेकिन कोई फायदा नहीं। इस बारे में एसडीएम प्रदीप कुमार का कहना है की जिन भवनों का इस्तेमाल नहीं हो रहा है, विभागों से उनकी जानकारी ली जाएगी और इनके रखरखाव के बारे में बोला जाएगा।
बिझड़ी से नवनीत सोनी की रिपोर्ट

The post ऐसे कैसे चलेगा! बिना इस्तेमाल ही खंडहर बन रही करोड़ों रुपए से बनी सरकारी इमारतें। appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews