दो गाडिय़ों की टक्कर और…पड़ गया पंगा।

हमीरपुर डीसी आफिस के बाहर मंगलवार को दो गाडिय़ों की टक्कर हो गई। बस फिर क्या था शुरू हो गई गहमागहमी। दोनों ही वाहनों के मालिक एक-दूसरे को घटना का जिम्मेदार ठहराने में लगे रहे। बात यहां तक पहुंच गई कि दोनों की बहसबाजी के बीच यहां लोगों का जमघट लग गया। काफी देर बहसबाजी के बाद लोगों के हस्तक्षेप करने के बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान सड़क पर यातायात भी प्रभावित हुआ है। हालांकि गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। आपसी बहसबाजी के बाद मामला सुलझा।

The post दो गाडिय़ों की टक्कर और…पड़ गया पंगा। appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews