नौहराधार में चुनवी चाढऩा के बीच एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक सवार 30 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरेश सूर्या के रूप में हुई है, जो कि चौरास में शारीरिक शिक्षा के अध्यापक थे। वह हर रोज की तरह ड्यूटी पर चौरास जा रहे थे कि रास्ते में यह हादसा हो गया। बता दें कि चुनवी से लेकर चाढऩा के बीच तीन चार खतरनाक व तंग मोड़ हैं, जहां कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। आज हुई दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने यहां चक्का जाम कर दिया और विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की । लोगों ने मांग की है कि जब तक एक्सईएन या अधीक्षण अभियंता मौके पर नहीं पहुंचेगे, तब तक कोई भी गाड़ी नहीं गुजरने देंगे। इससे पहले जेई पीडब्ल्यूडी मौके पर पहुंचे थे, लेकिन लोगों ने उन्हें वापस भेज दिया और कहा कि जब तक आला अधिकारी नहीं आते, तब तक चक्का जाम जारी रहेगा। बता दें कि यह समस्या दिव्य हिमाचल टीवी ने दो दिसंबर को भी उठाई थी।
The post हादसे में गई युवक की जान, तंग मोड़ से परेशान लोगों ने किया चक्का जाम। appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Post a Comment