सोलन मंडी में अफगानिस्तान प्याज।

सोलन। सोलन मंडी में आज अफगानिस्तान से प्याज की खेप पहुंची है। अफगानिस्तान का प्याज लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। आकर्षण का कारण प्याज का बड़ा साइज और भाव में कुछ सस्ता होना है। टर्किश किस्म का यह प्याज मंडी में 80 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है, जबकि भारतीय प्याज की कीमत 85 रुपए प्रतिकिलो है। रंग में सफेद यह प्याज मार्केट में कितनी धाक जमाएगा, इसका पता आगामी दिनों में चल सकेगा। बहरहाल, उम्मीद तो यही है कि इंपोर्ट हुए प्याज के तड़के के बाद प्याज की कीमतों में कमी आ सकती है। इन दिनों प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं, जिस कारण मध्यवर्गीय परिवारों की पहुंच से प्याज फिलहाल दूर है।

—सोलन से प्रदीप भाटिया के साथ सुरेंद्र ममटा की रिपोर्ट

The post सोलन मंडी में अफगानिस्तान प्याज। appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal

Post a Comment