शिमला में तहबाजारियों को उजाड़ने और भारी भरकम फाइन पर बढ़ा गुस्सा,सीटू के बैनर तले छिड़ा संघर्ष, गंभीर आरोप जडे़
शिमला – रेहड़ी-फड़ी तहबाजारी यूनियन संबंधित सीटू का प्रतिनिधिमंडल सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा की अध्यक्षता में नगर निगम शिमला के आयुक्त से मिला। विजेंद्र मेहरा ने बताया कि आयुक्त ने उन्हें मिलने के लिए साफ इनकार कर दिया था। इसके विरोध में रेहड़ी-फड़ी तहबाजारियों व सीटू द्वारा कार्यालय के बाहर जम कर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। माहौल को बिगड़ता देख पुलिसकर्मियों ने यूनियन को रौकने का प्रयास किया। इस दौरान तहबाजारियों को उजाड़ने व भारी फाइन कने की मुहिम बंद करने की मांग की गई। इस दौरान आयुक्त को नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल में विजेंद्र मेहरा,बाबू राम, किशोरी ढटवालिया, बालक राम, विनोद बिरसांटा, यूनियन अध्यक्ष सुरेंद्र बिट्टू, महासचिव राकेश सल्लू, दर्शन, श्याम लाल, इंद्र, मनोज, सब्बू ,अमरजीत माटा, पवन, राम बाबू, भृगु कुमार चौधरी, दबन, वीरेंद्र, पप्पू, मुन्नि इत्आदि शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल में राम बाजार, आईजीएमसी, छोटा शिमला, लक्कड़ बाजार आदि से लोग शामिल रहे। सीटू राज्याध्यक्ष विजेंद्र मेहरा ने भाजपा शासित वर्तमान नगर निगम पर गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया है। उन्होंने नगर निगम आयुक्त व सहायक आयुक्त पर तानाशाही करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आयुक्त व सहायक आयुक्त स्ट्रीट वेंडर एक्ट 2014 की धज्जियां उड़ा रहे हैं व कानून विरोधी कार्य कर रहे हैं। इस कानून की धारा 19 का खुला उल्लंघन करके तहबाजारियों से जब्त सामान की कोई लिस्ट नहीं बनाई जा रही है। साथ ही इस सामान के बदले कई गुणा फाइन वसूला जा रहा है। लक्कड़ बाजार के इंद्र से लगभग पांच सौ रुपए का सामान जब्त किया गया था, जिसके बदले दो हजार रुपए फाइन किया गया। छोटा शिमला के बाबू लाल से तराजू बरामद किया गया था, जिसे एक हजार रुपए फाइन किया गया। छोटा शिमला के रमेश से बरामद पतीले के बदले एक हजार रुपए फाइन किया गया। आईजीएमसी के राकेश कुमार से वजन पता करने की वेइंग मशीन के बदले एक हजार रुपए वसूल लिए गए। इस तरह शिमला शहर के दर्जनों तहबाजारियों से बिना वजह हजारों रुपए वसूले जा रहे हैं, जबकि यह कानून विरोधी है।
The post 500 रुपए का सामान जब्त, जुर्माना डाला दो हजार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Post a Comment