धर्मशाला-निचले हिमाचल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी की नई टीम में जातीय व क्षेत्रीय संतुलन की उम्मीद जगी है। पार्टी में असंतुलन के चलते कर्यकर्ताओं में रोष बढ़ रहा था और इस मामले को कार्यकर्ता हाइकमान से भी उठा रहे थे, जिसके चलते कांग्रेस हाइकमान ने प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर को अब संतुलित व सभी समीकरणों को ध्यान में रखकर नई टीम का गठन करने के आदेश दिए हैं। ऐसे में अब नई टीम में जगह बनाने को जोड़तोड़ शुरू हो गया है। निचले हिमाचल से अग्रणी संगठनों को बेदखल करने और कांग्रेस में जातीय व क्षेत्रीय असंतुलन का मामला ‘दिव्य हिमाचल’ ने भी प्रमुखता से उठाया था। अब निचले हिमाचल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नई टीम के फ्रंटल संगठनों व मुख्यधारा में स्थान मिलने की उम्मीद जगी है। कुलदीप राठौर की पिछली कार्यकारणी पर कई तरह के सवाल उठ रहे थे। उनकी टीम के सभी फ्रंटल संगठनों में अपर हिमाचल का दबदबा है, जिससे निचले हिमाचल के कार्यकर्ताओं में गहरा रोष था। ऐसे में कई कार्यकर्ता इस मामले की रिपोर्ट तैयार कर लगातार हाइकमान से उठा रहे थे। उपचुनाव में मिली हार और उसके बाद भी पार्टी में चल रहे द्वंद्व को देखते हुए हाइकमान ने संगठन में बेहतर चेहरों को स्थान देने के निर्देश दिए हैं। हिमाचल के हालत को देखते हुए कांग्रेस हाइकमान तल्ख है। पिछली कार्यकारणी में नियुक्तियों के दौर से स्वयं प्रदेश अध्यक्ष नाखुश थे, लेकिन हालत के हिसाब से लोगों को जिम्मेदारियां बांटते रहे, जिससे हालात संभलने के बजाय बिगड़ते चले गए। अब हाइकमान ने संगठन में कार्य करने वाले वरिष्ठ नेताओं और संबंधित क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं को विश्वास में लेकर नई जिम्मेदारियां देने को कहा है, जिससे छोटे राज्य में पार्टी के भीतर किसी तरह की गुटबाजी देखने को न मिले।
नौजवान टीम बनाने पर जोर
खास बात यह है कि पुराने दिग्गजों को साथ व विश्वास में लेकर ही पार्टी को युवा बनाने को कहा गया है, ताकि आने वाले दिनों में किसी तरह का विवाद न बढ़े। इसके साथ ही प्रदेश की भौगोलिक दृष्टि व जातीय संतुलन को विशेष महत्त्व देने की बात कही गई है।
The post निचले हिमाचल को संगठन में बेहतर जगह की उम्मीद appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Post a Comment