नेशनल फ्लोर बॉल के लिए प्रदेश की टीम हरिद्वार रवाना

शिमला – नेशनल फ्लोर बॉल चैंपियनशिप के लिए हिमाचल प्रदेश से स्पेशल खिलाडि़यों का दल हरिद्वार रवाना हो गया है। हरिद्वार में नेशनल प्रतियोगिता 15 से 20 नवंबर के मध्य खेली जाएगी। नेशनल फ्लोर बॉल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश से 16 महिला व पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके अलावा हिमाचल से चार प्रशिक्षकोें का दल भी टीम के साथ जा रहा है। नेशनल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में ऊना से सतीश, सोलन से लेखराज, कांगड़ा से रोहित, सुंदरनगर से राहुल, सन्नी, बिलासपुर से ऋषि, कांगड़ा से अजय और शिमला से राहुल प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि महिला वर्ग में कांगड़ा से ईशा व अन्नु, मंडी से निर्मला, सोलन से रिया, बिलासपुर से इतिशा व शालू और सुंदरनगर से नितिका व पूजा का चयन किया गया है। प्रदेश टीम के साथ चार प्रशिक्षक भी साथ जा रहे हैं, जिसमें सुंदरनगर से मनोज, रामपुर से भूपेंद्र, बिलासपुर से जगतंबा और कागंड़ा से कविता शामिल है। हिमाचल प्रदेश के स्पेशल खिलाडि़यों ने पूर्व में खेली गई राष्ट्रीय प्रतियोगिता सहित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कई पदक जीते हैं।

The post नेशनल फ्लोर बॉल के लिए प्रदेश की टीम हरिद्वार रवाना appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal

Post a Comment