नगरोटा बगवां –शिक्षा विभाग द्वारा पढ़ाई के यौवन समय पर चलाई जा रही शिक्षकों के प्रशिक्षण तथा अन्य गैर शिक्षण गतिविधियों का प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ ने कड़ा विरोध किया है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष पठानिया ने सरकार को दो टूक कह दिया है कि शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे गरीब बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा हैं। ऐसे में यदि वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम खराब आते हैं, तो उसके जिम्मेदार अध्यापक नहीं, बल्कि शिक्षा विभाग स्वयं होगा। उनका कहना है यही वह् समय है, जब प्री बोर्ड तथा अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का दबाव शिक्षकों तथा विद्यार्थियों पर रहता है। इस समय विभाग ने शिक्षकों के प्रशिक्षण को शुरू कर उन्हें स्कूलों से दूर रहने पर मजबूर कर दिया है, जबकि कई अध्यापक पहले से ही पिछले छह महीनों से जनगणना तथा मत बनाने की प्रक्रिया में उलझे हुए हैं। शिक्षा विभाग छात्रहित में अपनी नीतियों में बदलाव करे, ताकि सरकारी स्कूलों में बच्चे शिक्षा के वास्तविक अधिकार से वंचित न रहें ।
The post रिजल्ट खराब आया, तो शिक्षा विभाग जिम्मेदार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Post a Comment