शिमला –हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों की अनुपालना में प्रदेश सरकार ने भाखड़ा बांध विस्थापितों द्वारा किए गए अवैध कब्जों के नियमितीकरण के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया है। इसके लिए समस्त हितधारकों को आवेदन करने के लिए 30 नवंबर तक का समय दिया गया है। डीसी बिलासपुर ने बताया कि राजस्व विभाग ने लाभार्थियों को अंतिम मौका दिया है। बिलासपुर शहर के मूल विस्थापित अलॉटी व उनके जायज वारिस, जिन्हें भाखड़ा बांध विस्थापित होने के नाते प्लॉट आबंटित हुआ हो, लाभार्थियों व बाद के क्रेता, जिन्होंने बिलासपुर शहर में अवैध कब्जा या निर्माण कर रखा है, वे निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन पत्र 30 नवंबर तक दे सकते हैं। यह आवेदन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, जिला बिलासपुर के कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। इसके बाद आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। निर्धारित प्रपत्र उपमंडलाधिकारी नागरिक सदर, तहसीलदार सदर व कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद बिलासपुर व पटवार वृत मेन मार्केट पर पटवार वृत डियारा बिलासपुर के कार्यालय में 30 नवंबर तक किसी भी कार्यदिवस में प्रातः से पांच बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं। यह अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है व इसके बाद आवेदन लेने की अवधि नहीं बढ़ाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बिलासपुर े मूल विस्थापित अलॉटी व उनके जायज वारिस जिन्होंने पूर्व में आवेदन कर रखा है, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
The post अब अवैध कब्जे नियमित करने का आखिरी मौका appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Post a Comment