नाहन, कसौली, आनी में जनमंच आज

स्पीकर बिंदल और मंत्री सहजल-गोविंद सुनेंगे समस्याएं

शिमला –प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों में सरकार का 18वां जनमंच रविवार को सजेगा। हालांकि छह जिलों में इससे पूर्व इसी नवंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, लेकिन नाहन, कसौली और आनी में कार्यक्रम नहीं हो पाया। ऐसे में अब रविवार को नाहन विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, कसौली में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर आनी के दलाश में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।  गौरतलब है कि जून 2018 से शुरू हुए जनमंच कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री समस्याओं का निपटारा करते आ रहे हैं। जनमंच कार्यक्रम में शिशुओं के जन्म प्रमाणपत्र, लोगों के हिमाचली प्रमाण पत्र, पात्र व्यक्तियों को आय प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल प्रदान की जाएगी व पात्र व्यक्तियों के अनुसूचित जनजाति एवं जनजातीय प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। इसी तरह इंतकाल, आधार कार्ड, एचआरटीसी की बसों के लिए स्मार्ट एवं ग्रीन कार्ड भी बनाए जाते हैं।

The post नाहन, कसौली, आनी में जनमंच आज appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews