सातवीं पास किसान के आगे साइंटिस्ट भी फेल

कहते हैं कि आवश्यकता आविष्कार की जननी है। यह कहावत चरितार्थ की है बिलासपुर जिला के उपमंडल स्वारघाट के तहत कुटैहला पंचायत के गांव धारभरथा के सातवीं पास किसान गुरदेव सिंह ने। गुरदेव सिंह ने एक ऐसी मशीन तैयार की है जोकि चंद मिनटों में क्विंटलो के हिसाब से मक्की के बीज निकाल सकती है। इस मशीन की खासियत है कि बाजार में मिलने वाली मक्की पिल्लर मशीनों से दो से तीन गुना ज्यादा काम करती है और बाजारी मशीनों से काफी सस्ती और किफायती है। गुरदेव सिंह ने बताया कि एक बार वह लुधियाना इंडस्ट्री में मक्की पिल्लर मशीन लाने के लिए गए थे, लेकिन वहां पर उनकी पसंद की कोई मशीन नहीं मिली। इसके बाद घर आने पर गुरदेव सिंह ने स्वयं मशीन बनाने की कोशिश की और छह से सात हजार की लागत से यह मशीन तैयार कर दी। गुरदेव सिंह ने बताया कि गांव व आसपास के गांवों के अन्य लोग भी उन्हें ऐसी मशीन बनाने की डिमांड कर रहे है।

The post सातवीं पास किसान के आगे साइंटिस्ट भी फेल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews