इस बच्चे की भक्ति को देख शायद आप भावविभोर हो जाएंगे।

भगवान के भजन में ऐसा सम्मोहन होता है जिसमे हर कोई डूबता चला जाता है, फिर चाहे वो सामान्य मानव हो या विशेष बच्चा। बल्ह के बैहना गांव में चल रहे श्रीमद्भागवत सप्ताह परायण कथा में आजकल पौराणिक कथाओं के साथ भजनों का ऐसा समा बंधता है, कि श्रोतागण भाव विभोर होकर थिरकने लगते हंै। उनमें एक विशेष बच्चा जिसका मानसिक विकास अल्पविकसित है और दृष्टि तथा श्रवण शक्ति भी सामान्य से कम है। वह रोज कथा पंडाल में आकर सबसे आगे अकेला बैठ जाता है और पूरी तन्मयता से कथा श्रवण करता है। सबसे बढ़ कर भजनों पर उसकी खुशी का पारावार ही नही रहता और बड़े अंदाज में नाचने भी लग जाता है। चुपचाप आकर कथा मंडप में आकर बैठ जाना और पूरी तन्मयता से पूरी कथा का श्रवण करते इस विशेष बच्चे को देख कर हर कोई इसपर प्रभु की विशेष कृपा ही मान रहा है, जो हर किसी को सुलभ नही होती।

The post इस बच्चे की भक्ति को देख शायद आप भावविभोर हो जाएंगे। appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews