चिल्ड्रन डे पर सोलन के बच्चों ने कहा, से नो टू ड्रग्स

चिल्ड्रन डे के अवसर पर नन्हें-नन्हें छात्रों ने हाथों में सलोगन लेकर से नो टू ड्रग्स का संदेश दिया। यह कार्यक्रम व्यापार मंडल सोलन की ओर से आयोजित किया गया था। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन डा. शिव कुमार शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान शिव बेकर्स सोलन की ओर से बच्चों चिल्ड्रन डे पर केक काटा गया और सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का संदेश दिया गया। एएसपी द्वारा दो वीडियो रिलीज कर प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया।

The post चिल्ड्रन डे पर सोलन के बच्चों ने कहा, से नो टू ड्रग्स appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal

Post a Comment