एससीईआरटी में नशे के खिलाफ मुहिम

कार्यक्रम में 27 अध्यापकों को दिलाई शपथ, स्कूलों में उठाएं विशेष कदम

सोलन –स्वास्थ्य विभाग द्वारा नशा व शराब सेवन से बचाव के लिए चलाई जा रही विशेष मुहिम के तहत एससीईआरटी में प्रशिक्षण दिया गया। विभाग द्वारा यह अभियान पूरे जिला में चलाया जा रहा है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के छह जिलों के 27 अध्यापक भाग ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण के दौरान पब्लिक हैल्थ स्पेशलिस्ट व जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. अजय सिंह ने नशे से बचाव के बारे में जानकारी दी। एससीईआरटी सोलन की प्रधानाचार्य डा. नम्रता टिक्कू ने अध्यापकों को इस मुहिम का महत्त्व समझाते हुए स्कूलों में नशे को लेकर अभियान चलाने व विशेष कदम उठाने का आग्रह किया, जिससे बच्चों में जागरूकता लाई जा सके और उनके माध्यम से समाज को भी नशे की बुराइयों के प्रति जागरूक किया जा सके। प्रशिक्षण का संचायन प्रो. हेमराज शर्मा ने किया। डा. अजय सिंह ने सभी स्टाफ व अध्यापकों को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई। उन्होंने अपने तीन घंटे के प्रशिक्षण में बताया कि किस प्रकार 10वीं, 11वीं व 12वीं के बच्चों में नशा करने वाले की पहचान की जा सकती है। डा. अजय सिंह ने बताया कि यह मुहिम एक महीने तक चलेगी।

समाज को भी किया जाएगा जागरूक

नशे के दुष्प्रभाव बताकर विद्यार्थियों के अलावा समाज तक नशे के दुष्प्रभावों का संदेश पहुंचाया जा सकता है। छात्रों को यह नहीं बताना है कि नशा कितने प्रकार का है व उसका सेवन कैसे किया जाता है, क्योंकि इस उम्र में बच्चों में जिज्ञासा अधिक होती है। प्रतियोगिताओं में भी बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव जैसे बीमारियां, मुंह व फेफड़ों के कैंसर, दिमागी असंतुलन, डिप्रेशन, नींद की कमी, शैक्षणिक विकास में बाधाएं जैसे दुष्प्रभावों के बारे में सचेत करना है।

 

The post एससीईआरटी में नशे के खिलाफ मुहिम appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews