Monday, September 2, 2019

बच्चा चोर समझ पीट डाला कंडक्टर

कुल्लू में हंस कर नमस्ते बोलने पर चिल्ला पड़ा बच्चा और गांव वालों ने कर दी धुनाई, पुलिस थाने में मामला दर्ज

कुल्लू –जहां जिला कुल्लू में बच्चे चुराने की हर दिन अफवाहें चल रही हैं और गांव-गांव में चर्चा का माहौल बना हुआ है, वहीं कुल्लू में बि नाकारण एक कंडक्टर को बच्चा चोर समझकर लोगों ने बेवजह पिटाई कर डाली, जबकि उसका कोई कसूर नहीं था। पुलिस ने कंडक्टर की पिटाई करने वाले लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है और अफवाहें न फैलाने की जिला के लोगों को सख्त हिदायत दी है। मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने की है। एसपी ने बताया कि रविवार सुबह कुल्लू थाने को सूचना मिली कि जिला मुख्यालय से दो-तीन किलोमीटर दूर गेमन पुल के पास कुछ लोग एक अनजान व्यक्ति को बच्चा चोर समझकर मारपीट कर रहे हैं। इस पर पुलिस थाना कुल्लू की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को थाना पर लाकर गहन पूछताछ की। पूछताछ में यह पता चला कि यह व्यक्ति बिलासपुर से है और एक ट्रक कंडक्टर है, जो वहां पानी की टंकी के पास पानी पीने के लिए गया था। जहां एक बच्चा भी मौजूद था। इस व्यक्ति ने उस बच्चे से हंसकर नमस्ते बोला और पानी की टंकी के बारे में पूछा। ऐसा कहने पर वह बच्चा डर गया और चिल्लाने लगा।  इसके बाद आसपास के लोग एकत्रित हुए और कंडक्टर की बिना कारण पिटाई कर दी।

मम्मी-पापा ने कहा है; बाहर चोर घूम रहे हैं  कोई मिले, तो ज़ारे से चिल्लाना

बच्चे से पूछने पर पता चला कि वह इसलिए चिल्लाया, क्योंकि उसे उसके माता-पिता ने बताया था कि आजकल यहां बच्चा चोर घूम रहे हैं और कोई अनजाना व्यक्ति मिलता है, तो चिल्लाएं। वहां मौजूद व्यक्तियों ने उस व्यक्ति के पास से इत्र की शीशी को बेहोशी की दवा बताकर उस कंडक्टर के साथ मारपीट की। एसपी कुल्लू ने बताया कि उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एसपी न लोगों से निवेदन किया है कि इस तरह की अफवाहें न फैलाएं। अफवाहें फैलाने व कानून को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। किसी भी प्रकार की घटना पुलिस से वेरिफाई करवानी जरूरी है।

The post बच्चा चोर समझ पीट डाला कंडक्टर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a4%be-%e0%a4%9a%e0%a5%8b%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%9d-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%9f-%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%82%e0%a4%a1/

No comments:

Post a Comment