परीक्षा केंद्रों में मिलेंगे एडमिट कार्ड, मोबाइल पर भी मिलेगी सूचना
हमीरपुर -पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा पुराने परीक्षा केंद्रों पर इस बार नए सिस्टम से होगी। जिला हमीरपुर के 2522 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर और डीएवी स्कूल सलासी, हमीरपुर में ही होगी। इस बार अभ्यर्थियों को रोलनंबर समेत एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ही आबंटित किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र की जानकारी ई-मेल और मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। पुलिस आरक्षी भर्ती के लिए आठ सितंबर को लिखित परीक्षा का समय दोपहर 12 से एक बजे तक होगा। बाल स्कूल हमीरपुर में एडमिट कार्ड संख्या एक से 800 तथा डीएवी स्कूल सलासी में एडमिट कार्ड संख्या 801 से 2522 तक के अभ्यर्थियों को सुबह आठ से 11 बजे के बीच रिपोर्ट करनी होगी। बता दें कि गत 16 से 19 जुलाई को पुलिस लाइन मैदान दोसड़का में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा को जिले के 2522 पुरुष और महिला अभ्यर्थियों ने उत्तीर्ण किया। इसके बाद इन अभ्यर्थियों का चयन 11 अगस्त को लिखित परीक्षा के लिए हुआ, लेकिन 11 अगस्त की परीक्षा में धांधली होने के चलते वह रद्द कर दी गई। हमीरपुर में भी एक परीक्षा केंद्र में फर्जी एडमिट कार्ड बनाकर एक युवक ने परीक्षा देने की कोशिश की थी। हालांकि ऐसे कई अन्य मामले सामने आने के बाद भर्ती रद्द कर दिया गया। अब पुलिस विभाग आठ सितंबर को दोबारा इस परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। उधर, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि आठ सितंबर को बाल स्कूल हमीरपुर और डीएवी सलासी हमीरपुर में ही परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर ही एडमिट कार्ड दिए जाएंगे। सेंटर की जानकारी ई-मेल और मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी।
The post नए सिस्टम से होगी पुलिस भर्ती appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: https://www.divyahimachal.com/2019/09/%e0%a4%a8%e0%a4%8f-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%ae-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%ad%e0%a4%b0/
No comments:
Post a Comment